17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा की महिला का एक राशन कार्ड रद्द फोटो कुमार आनंद का 1 से छह तक

कदमा की महिला का एक राशन कार्ड रद्द फोटो कुमार आनंद का 1 से छह तक- प्रभात खबर में एक नाम से दो राशन कार्ड खबर पर डीसी ने करायी जांच प्रभात इंपैक्ट- पूर्वी सिंहभूम राशनिंग विभाग ने दोबारा जांच में गड़बड़झाला पकड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नये राशन कार्ड वितरण […]

कदमा की महिला का एक राशन कार्ड रद्द फोटो कुमार आनंद का 1 से छह तक- प्रभात खबर में एक नाम से दो राशन कार्ड खबर पर डीसी ने करायी जांच प्रभात इंपैक्ट- पूर्वी सिंहभूम राशनिंग विभाग ने दोबारा जांच में गड़बड़झाला पकड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नये राशन कार्ड वितरण में भारी गड़बड़ी प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन ने इसकी जांच की. इसमें मामले को सही पाया गया. ज्ञात हो कि सोमवार को प्रभात खबर में कदमा की एक महिला के नाम से दो राशन कार्ड बनाने की खबर छपी थी. इसे डीसी अमिताभ कौशल ने गंभीरता से लिया. उन्होंने दोनों राशन कार्ड की जांच का आदेश दिया. जांच के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी ने बताया कि कदमा रानीकूदर पता पर सोनी देवी, पति : देवेश कुमार, कार्ड संख्या: 202005536355 और दूसरा राशन कार्ड सोनी देवी, पति : स्वर्गीय देवेश कुमार, कार्ड संख्या : 202005336272 बना है. उन्होंने बताया कि लाभुक सोनी देवी ने दो बार अलग-अलग फॉर्म जमा किया था. डाटा इंट्री अौर नये राशन कार्ड छपाई में त्रुटि रहने से ऐसा हुआ. अब पति जीवित वाले राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई की गयी.————–कदमा : शास्त्रीनगर में एक नाम से कई कार्ड बने नाम पहला कार्ड दूसरा कार्ड तीसरा कार्ड पता सीमा सिंह सरदार संख्या 2020055507429 202005507954 202005508211 कदमा शास्त्रीनगर रमेश गुप्त, पिता गया प्रसाद गुप्ता, संख्या 202005404423, 202005404323. कदमा शास्त्रीनगरमोहम्मद शहनवाज संख्या 202005498819 संख्या 202005498889 कदमा शास्त्रीनगरशकिल बानो संख्या 202005499715 संख्या 202005499726 कदमा शास्त्रीनगरभरत चंद्र साहू संख्या 202005248061 संख्या 202005248197 कदमा शास्त्रीनगर————————–राशन कार्ड नहीं मिलने से काम काम छोड़कर राशन दुकान-दुकान घुम रही है महिलाएंजमशेदपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद सोमवार से जमशेदपुर शहरी क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे अपना काम छोड़कर राशन कार्ड ढूढ़ने के लिए एक-एक राशन दुकान में भटक रहे हैं. उनका राशन कार्ड बना है या नहीं. बन गया है, तो कैसे व कहां मिलेगा इसके लेकर परेशान हैं. सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने उनकी परेशानी जानी… नया राशन कार्ड बनाने का फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के पास जमा किया था, लेकिन अबतक कार्ड नहीं मिला. -शोभा देवी. शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5 कदमा.घर का काम छोड़कर नया राशन कार्ड बना है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए पांच घंटे से दुकान-दुकान घूम रही हूं. -दिश्वरी क्षत्रिय, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5, कदमा.पहले के राशन कार्ड पर राशन देना बंद कर दिया गया है. नया राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरा, लेकिन कार्ड बना या नहीं पता नहीं है. -सविता देवी, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन, कदमा.नया राशन कार्ड कब मिलेगा यह दुकानदार भी नहीं बता रहा है. घर का काम छोड़कर घंटों दुकान-दुकान घुमना पड़ रहा है. -माया देवी, शास्त्रीनगर ब्लॉ नंबर तीन, कदमा कदमा रानीकुदर में दूसरे दिन भी नहीं बंटा कार्डजमशेदपुर. कदमा रानीकुदर में सोमवार को भी राशन कार्ड बांटने का काम नहीं हुआ. यहां 1110 कार्ड का आवेदन जमा हुआ था, लेकिन मात्र दो राशन कार्ड आया. इसी तरह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में 1200 से ज्यादा कार्ड के लिए आंगनबाड़ी सेविका ने फॉर्म जमा किया था, लेकिन यहां एक भी राशन कार्ड छपकर नहीं पहुंचा है. इस कारण फॉर्म जमा करने वाले लाभुक आंगनबाड़ी केंद्र अौर राशन दुकान-दुकान में चक्कर लगाने को विवश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें