शहरवासी आज से ले सकेंगे रामलीला का आनंद(फोटो दुबेजी की होगी)रामलीला मैदान में 23 तक होगा मंचनरीवां के आदर्श रामलीला मंडल के कलाकार पहुंचे शहर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची रामलीला मैदान में मंगलवार, 13 अक्तूबर से रामलीला का आयोजन आरंभ हो रहा है, जो आगामी 23 अक्तूबर (विजयादशमी) तक चलेगा. श्री श्री रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष रामफल मिश्रा ने सोमवार संध्या संवाददाताओं को उक्त जानकारी दी. यहां रामलीला प्रदर्शन का यह 93वां वर्ष है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रीवां (मध्य प्रदेश) के सर्वमंगला आदर्श रामलीला मंडल के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज मिश्र ने बताया कि मंगलवार संध्या 7:30 बजे विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात रामलीला का मंचन आरंभ होगा तथा प्रति दिन इसी समय रामलीला शुरू होगी. उन्होंने बताया कि रामलीला मंडल के 25 कलाकारों की टीम सोमवार संध्या ही जमशेदपुर पहुंच चुकी है. इस वर्ष समिति ने लोगों के लिए जल सेवा आरंभ करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत रामलीला देखने आने वालों के लिए पेय जल की व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष मनोज मिश्र, महामंत्री मुन्ना बाबू गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामकेवल मिश्र, विजय तिवारी, गया प्रसाद चौधरी आदि उपस्थित थे.अतिक्रमण से परेशानीसाकची रामलीला मैदान में विगत लगभग साढ़े नौ दशकों से रामलीला का मंचन होता आ रहा है, लेकिन रामलीला मैदान के नाम से नगर में प्रसिद्ध उक्त मैदान विगत कुछ वर्षों से अतिक्रमण के कारण अपनी पहचान खोता जा रहा है. मैदान का लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण रामलीला समिति तथा दर्शकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नारद मोह प्रसंग से होगी शुरुआत मंगलवार को प्रथम दिन रामलीला में सर्वमंगला आदर्श रामलीला मंडल के कलाकार नारद मोह प्रसंग के मंचन के साथ रामलीला की शुरुआत करेंगे. इसके पश्चात बुधवार को राम जन्म एवं रावण के जन्म की कथा दिखायी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहरवासी आज से ले सकेंगे रामलीला का आनंद
शहरवासी आज से ले सकेंगे रामलीला का आनंद(फोटो दुबेजी की होगी)रामलीला मैदान में 23 तक होगा मंचनरीवां के आदर्श रामलीला मंडल के कलाकार पहुंचे शहर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची रामलीला मैदान में मंगलवार, 13 अक्तूबर से रामलीला का आयोजन आरंभ हो रहा है, जो आगामी 23 अक्तूबर (विजयादशमी) तक चलेगा. श्री श्री रामलीला सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement