बहरागोड़ा : आंधी-तूफान से 23 जगहों पर पोल व तार टूटेविद्युत आपूर्ति ठप : गम्हरिया, वामडोल अौर दांदूडीह फीडर में सोमवार को भी नहीं हुई आपूर्ति (फ्लैग)-17 घंटे के बाद सोमवार को बहरागोड़ा बाजार फीडर अौर पीताजुड़ी सब स्टेशन चालू-इन फीडरों में दूसरी रात भी अंधेराजमशेदपुर. बहरागोड़ा प्रखंड में रविवार की रात आये तेज आंधी-तूफान से काफी नुकसान हुआ है.
प्रखंड मुख्यालय में बिजली के 23 पोल अौर तार टूट गये हैं. इनमें अधिकांश 11 केवी हाइटेंशन लाइन अौर एलटी लाइन (सर्विस) के पोल थे. वहीं 33 केवी हाइटेंशन लाइन में दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर पेड़ व उसकी डाली गिरने से पावर शॉट हो गया.
इस कारण बहरागोड़ा के चारों फीडर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सोमवार को चार में से तीन फीडरों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. वर्जन बहरागोड़ा में आये तेज- आंधी तूफान से टूटे बिजली के पोल अौर तार की मरम्मत की जा रही है. सोमवार शाम तक बहरागोड़ा बाजार अौर पीताजुड़ा पावर सब स्टेशन को चालू किया गया है. -एस कुरैशी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, घाटशिला विद्युत प्रमंडल.\\\\B