23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पेक्टर से डीएसपी बन कर हुए रिटायर, लेकिन नहीं सौंपा माल खाना का चार्ज (मनमोहन)

इंस्पेक्टर से डीएसपी बन कर हुए रिटायर, लेकिन नहीं सौंपा माल खाना का चार्ज (मनमोहन)फ्लैग ::: मालखाना चार्ज रखने पर बेसिक वेतन लेकर हो रही थानेदारी, कैसे हो व्यवस्था में सुधार- दूसरे जिले स्थानांतरित होने के बाद भी कई पुलिस पदाधिकारी नहीं सौंप रहे हैं माल खाना का प्रभारत्रिलोचन सिंह, जमशेदपुरहर थाना का मालखाना सबसे […]

इंस्पेक्टर से डीएसपी बन कर हुए रिटायर, लेकिन नहीं सौंपा माल खाना का चार्ज (मनमोहन)फ्लैग ::: मालखाना चार्ज रखने पर बेसिक वेतन लेकर हो रही थानेदारी, कैसे हो व्यवस्था में सुधार- दूसरे जिले स्थानांतरित होने के बाद भी कई पुलिस पदाधिकारी नहीं सौंप रहे हैं माल खाना का प्रभारत्रिलोचन सिंह, जमशेदपुरहर थाना का मालखाना सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. थाना क्षेत्र में जब्त कीमती जेवर, हथियार से लेकर हर चीज का हिसाब मालखाना में रहता है. थाना प्रभारी ही माल खाना के प्रभारी होते हैं जो अपने स्थानांतरण के बाद उत्तराधिकारी( नये थानेदार) को माल खाना का प्रभार सौंपते हैं. जिले से कई थानेदार वर्षों पूर्व स्थानांतरित होकर दूसरे जिले चले गये, लेकिन अब तक वर्तमान थाना प्रभारियों को माल खाना का प्रभार नहीं सौंपा है. जिले में माल खाना के प्रभार सौंपने की क्या स्थिति है इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुगसलाई में इंस्पेक्टर बीएन सिन्हा वर्ष 2010 में थाना प्रभारी थे. जिले से स्थानांतरित होकर वे चले गये अौर प्रमोशन पाकर डीएसपी बन कर पिछले दिनों रिटायर भी हो गये, लेकिन अब तक जुगसलाई थाना के माल खाना का प्रभार दूसरे को नहीं सौंपा है. मालखाना के रख-रखाव को लेकर डीआइजी से लेकर डीजीपी तक की गाइडलाइन जारी होते रहती है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई है. पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा माल खाना का प्रभार आधा थाना कैंपस कबाड़खाना बना हुआ है. महंगी व कंडीशन गाड़ियां सड़ रही है अौर गाड़ियों की नीलामी नहीं हो पा रही है.पिछले दिनों पूर्व डीआइजी आरके धान ने सभी थाना प्रभारियों को मालखाना को अपडेट करने तथा रिपोर्ट बना कर एसएसपी को सौंपने का निर्देश दिया था, ताकि थाना को कबाड़खाना से निजात मिल सके, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारी से माल खाना का प्रभार दिलाने के लिए संबंधित जिले के एसपी से लेकर मुख्यालय के पदाधिकारियों से पत्राचार किया था. इसके बावजूद कई थाना के माल खाना का प्रभार अब तक नहीं सौंपा गया है. ऐसा नहीं है कि माल खाना का प्रभार नहीं सौंपने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है. मुख्यालय स्तर से कई पुलिस पदाधिकारियों के वेतन रोक, निलंबन तक की कार्रवाई हुई है. गिरिडीह में मालखाना का प्रभार नहीं सौंपने के कारण उलीडीह थाना प्रभारी सिर्फ अपने बेसिक वेतन (आधा वेतन) पर काम कर रहे हैं. —————————– कुछ मनमानी और कुछ समय अभाव से नहीं दे रहे हैं चार्ज : एसएसपी (इसमें एसएसपी की तस्वीर लगा लिजियेगा)एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि मालखान का चार्ज देना एक बड़ी समस्या है. कुछ थानेदार तो वास्तविकता में समय के अभाव में मालखाना का चार्ज नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो जानबूझकर चार्ज नहीं दे रहे. जिला से बाहर जाने वाले थाना प्रभारियों को मालखाना का चार्ज देकर जाना हैं. ऐसा नहीं करने पर उनके वेतन से संबंधित जारी होने वाला सटिर्फिकेट रोक दिया जाता है. सटिर्फिकेट के अभाव में वह दूसरे जिला में योगदान देने के बाद भी बेसिक वेतन (आधा वेतन) पर काम करेंगे. उनमें उलीडीह थाना प्रभारी भी शामिल हैं. क्या है प्रक्रियाथानेदार की बदली होने के बाद उन्हें मालखाना का चार्ज वर्तमान थानेदार को सौंपना होता है.थाना के माल खाना में जब्त सभी सामानों की रजिस्टर में इंट्री की जाती है. इंट्री के दौरान सभी सामानों का मिलान किया जाता है अौर चार्ज लेने-देने की प्रक्रिया हस्ताक्षर के साथ पूरी की जाती है. ऐसा नहीं करने से वर्तमान थाना प्रभारी को थाने की वस्तुस्थिति की जानकारी नहीं मिलती है. मालखाना चार्ज मिलने के रिपोर्ट लिस्टथाना का नाम- वर्तमान थाना प्रभारी- किससे लेना है चार्ज- समय अवधिपरसुडीह थाना- बीके चतुर्वेदी- कमलेश पासवान- दो माह से पेंडिंगबागबेड़ा थाना- राजदेव सिंह- राजेश रंजन- दो माह से पेंडिंग जुगसलाई थाना- अशोक कुमार गिरी- सेवानिवृत डीएसपी बीएन सिन्हा- चार वर्ष से पेंडिंगबिष्टुुपुर थाना – जितेंद्र कुमार- अवध कुमार यादव- ढेड़ वर्ष से पेंडिंगकदमा थाना- शंकर ठाकुर- राजू- अभी तक नहीं मिला चार्ज (10 वर्ष पूर्व के एक थाना प्रभारी से भी बाकी है चार्ज)सोनारी थाना- सुमन आनंद- अनिमेष कुमार गुप्ता- नहीं मिला चार्जसाकची थाना- अंजनि तिवारी- गोपाल सिंह- चार सप्ताह से पेंडिंगएमजीएम थाना- अनुज कुमार- विनोद कुमार- नहीं मिला चार्जआजादनगर थाना- अंजनि कुमार- कुंदन राम- नहीं मिला चार्जमानगो थाना- फुलन नाथ- कमलेश्वर पांडेय- चार्ज मिल गया हैटेल्को थाना- अमिश हुसैन- कलीमुजमा – तीन वर्ष से पेंडिंग (कमलेश्वर पांडेय, अंजनि तिवारी दे चुके हैं)बर्मामाइंस थाना- सुमन गिनी नाग- अरविंद प्रसाद यादव- नहीं मिला चार्ज (एक वर्ष पूर्व थानेदार मोहन पांडेय दे चुके हैं)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें