जमशेदपुर : कदमा के कोणार्क सुरक्षा एजेंसी के मालिक कमलेश उपाध्याय को डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने पिटाई कर दी. उसे सोनारी थाना के हाजत में काफी देर तक बंद रखा गया. उसके बाद जब कमलेश की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तब उसे एमजीएम अस्पताल में ले जा कर भर्ती करा दिया गया.
बाद में परिजनों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया. घटना शनिवार शाम चार बजे भाटिया बस्ती की है. यह है मामला घायल कमलेश उपाध्याय ने (एमजीएम अस्पताल में) बताया कि डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने अपने मोबाइल से मेरे एक कर्मचारी गुरमीत सिंह को फोन किया. फोन करने के बाद कहा कि गार्ड को पेमेंट क्यों नहीं देते हो. उसके बाद भला बुरा कह कर फोन कट कर दी.
उसके बाद गुरमीत ने इसकी जानकारी मुझे (मालिक कमलेश) दी. मैंने मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं. इतना बोलने के साथ ही उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया. बदले में मैं ने भी जवाब दिया. उसके बाद डीएसपी अमर कुमार पांडेय अपने बॉडीगार्ड के साथ मेरे कार्यालय में आये और डंडा और थप्पड़ से पीटना शुरू कर दिया. उसके बाद जीप में बैठा कर सोनारी थाना ले गये. वहां भी पिटाई की और हाजत में डाल दिया. इस मामले में जब डीएसपी अमर कुमार पांडेय से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया, लेकिन डीएसपी श्री पांडेय ने फोन रिसीव नहीं किया.