21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को में बोनस दो दिनों में, वेज रिवीजन जल्द : रघुनाथ

जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि कर्मचारियों का बोनस दो -तीन दिन के भीतर हो जायेगा. साथ ही बेहतर वेज रिवीजन समझौता किया जायेगा. श्री पांडेय शनिवार को यूनियन कार्यालय में आयोजित कमेटी मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सपोर्ट के कारण ही वे […]

जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि कर्मचारियों का बोनस दो -तीन दिन के भीतर हो जायेगा. साथ ही बेहतर वेज रिवीजन समझौता किया जायेगा. श्री पांडेय शनिवार को यूनियन कार्यालय में आयोजित कमेटी मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सपोर्ट के कारण ही वे सही दिशा की ओर बढ़ रहे हैं. वेज-रिवीजन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि डीए के मामले में वे नुकसान नहीं होने देना चाह रहे हैं.

ग्रेड मैंपिंग ओके हो गया है, जॉब एससमेंट के समाप्त होते ही जल्द इम्पलीमेंट भी हो जाएगा. सदस्यों ने सुझाव दिया कि जिस तरह यूनियन ने मैट्रिक व आइटीआई पास कर्मचारी पुत्रों को नौकरी दिलवाने में सफल हुई उसी तरह उच्च शिक्षा प्राप्त बच्चों के लिए भी प्रयास होना चाहिए. जुस्को कैंटीन के नाश्ते व भोजन की दर में की गयी मूल्य वृद्धि पर भी सदस्यों ने सवाल खड़े किये. इस पर अध्यक्ष ने कहा जुस्को प्रबंधन को पत्र लिख चुके हैं.मेडिकल अनफिट कर्मचारियों को मदद करेगी यूनियन कमेटी मीटिंग में यह बात भी सामने आयी कि लगातार तीन महीने या उससे ज्यादा दिन तक मेडिकल अनफिट रहने पर यूनियन वैसे कर्मचारी को 2000 रुपये की आर्थिक मदद करेगी.

इसी के तहत सरायकेला खरसवां के मनोज राम को मदद की गयी. यूनियन के पदाधिकारी सहित कमेटी मेंबरों ने 9000 की मदद की.उपस्थित थे : कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल, डिप्टी प्रेसीडेंट बीके दूबे, महासचिव एसएल दास, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, आरके पांडेय, सीडीएस कृष्णन, डीके सिंह, कोषाध्यक्ष आरके ठाकुर, सहायक सचिव कमलेश कुमार, एके सिंह, मोबिन खान, प्रवक्ता श्रीकान्त देव, कमेटी मेंबर व अन्य कार्यकारिणी सदस्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें