जमशेदपुर: दपू रेलवे ने पदकधारी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा के तहत बहाल करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सहायक कार्मिक अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन चक्रधरपुर के डीआरएम सहित रांची, आद्रा व खड़गपुर के डीआरएम को भेजा गया है. इसके लिए 16 नवंबर 2015 की शाम छह बजे तक अॉनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे. 5,200-20,200 रुपये वेतनमान में क्लर्क पद पर बहाली के लिए नियम जल्द डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसइआर डॉट इंडियनरेलवे डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध कराया जायेगा. 10 अक्तूबर को प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार पत्र में इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी.
क्या है न्यूनतम अहर्ता : ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप सहित राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ी आवेदन दे सकते हैं.
कैसे बहाली होगी : रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश पर गठित अधिकारियों का पैनल सभी उम्मीदवारों की स्क्रूटनी करेगा. साक्षात्कार के माध्यम से बहाली होगी. बहाली के लिए दूसरे भाग में चयनित उम्मीदवारों के स्वास्थ्य आदि की जांच अलग से की जायेगी.