जमशेदपुर: सैनिक स्कूल तिलैया में छठी व नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन प्रपत्र का वितरण तिलैया स्थित स्कूल परिसर से हो रहा है. आवेदन प्रपत्र वितरण व उसे जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. दोनों कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा पांच जनवरी को होगी. राज्य के हर जिले में एक-एक परीक्षा केंद्र बनेगा.
छठी कक्षा में दाखिले के लिए पांचवीं और नौवीं कक्षा के लिए आठवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बीइइओ व सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को जानकारी उपलब्ध करा दी है. साथ ही योग्य विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है.
श्री शर्मा ने बताया कि इच्छुक छात्र व उनके अभिभावक निकटस्थ विद्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सैनिक स्कूल के कार्यालय या बैंक ड्रॉफ्ट भेज कर डाक से आवेदन प्रपत्र मंगा सकते हैं. भरा आवेदन प्रपत्र स्कूल के कार्यालय में ही जमा होगा.