जमशेदपुर: आरपी पटेल हाई स्कूल परिसर में स्थित जुगसलाई जलापूर्ति योजना की जल मीनार (पानी टंकी) कभी भी गिर सकती है, जिससे बड़ा हादसा पेश आ सकता है. इस जल मीनार की क्षमता एक लाख गैलन की है. गत दिनों हुई बारिश के कारण इसके नीचे से मिट्टी पूरी तरह से हट गयी है.
वहीं, स्कूल परिसर के पीछे की दीवार भी गत 13 अक्तूबर को गिर गयी. जुगसलाई नगरपालिका की ओर से क्षतिग्रस्त दीवार के हिस्सों को हटा कर आगमन सुचारु कर दिया गया है, लेकिन पेयजल विभाग के अधिकारियों और संवेदकों ने अभी तक जल मीनार का मुआयना नहीं किया है. जुगसलाई जलापूर्ति योजना को पूरा करने के लिए वित्तीय वर्ष 2006-07 में 11.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे. 2011 में 16.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली.
03 जून 2011 तक 16.11 करोड़ रुपये विमुक्त किये गये. इंजीनियर ने 16.94 करोड़ में एग्रीमेंट कर लिया और ठेकेदार को 64.03 लाख रुपये अधिक का भुगतान कर दिया गया. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता प्रदीप चौधरी से संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.