17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को शहर में नहीं चलेंगे मिनी बस व ऑटो

जमशेदपुर. शहर में ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती के खिलाफ ऑटो और मिनी बस यूनियन गोलबंद हो गयी है. शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक -संचालक संघ के बैनर तले सदस्यों ने रविवार को संघ के संरक्षक सह पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता के कदमा कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि आठ अक्तूबर को शहर के ऑटो […]

जमशेदपुर. शहर में ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती के खिलाफ ऑटो और मिनी बस यूनियन गोलबंद हो गयी है. शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक -संचालक संघ के बैनर तले सदस्यों ने रविवार को संघ के संरक्षक सह पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता के कदमा कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि आठ अक्तूबर को शहर के ऑटो और मिनी बस संचालक परिचालन बंद रख कर डीसी कार्यालय पर धरना देंगे.

बंद के दौरान अस्पताल को छोड़ बस, ऑटो का परिचालन शहर में नहीं होगा. शहर के स्कूलों में भी ऑटो नहीं चलेंगे. इससे पूर्व दोनों यूनियन के सदस्य 6 अक्तूबर को डीसी को मांग पत्र सौंपेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि परमिट, लाइसेंस लाइट सिस्टम, पार्किंग के नाम पर जुर्माना एवं ठेकेदारों की मनमानी का वे विरोध करते हैं.

एक तरफ सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही है. दूसरी तरफ चालकों से जांच और बंदोबस्ती के नाम से मनमाना शुल्क वसूल रही है. चालकों का शोषण नहीं होने देंगे. बैठक में संघ के महासचिव श्याम किंकर झा, बबुआ सिंह, मो मुस्ताक, विरेंद्र सिंह, चंदन मल्लिक, सिरान, संजय मिश्रा, अमनी सिंह, चिंत खान, फैयाज आलम, अंजनी कुमार सिंह, सोम, शीतल पाल, शिबू बनर्जी सहित बड़ी संख्या में चालक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें