22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने कॉलेज गेट में ताला जड़ा

जमशेदपुर : घाटशिला कॉलेज में आठ की जगह पांच विषयों में पीजी की पढ़ाई की अनुमति नहीं मिलने पर छात्र पिछले एक सप्ताह आंदोलित हैं. शनिवार को छात्रों ने कॉलेज के दोनों गेटों में ताला जड़ दिया और प्राचार्य डॉ विनोद कुमार को रोक दिया. करीब 10 मिनट तक इंतजार करने के बाद उन्हें कॉलेज […]

जमशेदपुर : घाटशिला कॉलेज में आठ की जगह पांच विषयों में पीजी की पढ़ाई की अनुमति नहीं मिलने पर छात्र पिछले एक सप्ताह आंदोलित हैं. शनिवार को छात्रों ने कॉलेज के दोनों गेटों में ताला जड़ दिया और प्राचार्य डॉ विनोद कुमार को रोक दिया. करीब 10 मिनट तक इंतजार करने के बाद उन्हें कॉलेज में प्रवेश करने दिया.

कॉलेज में संताली, बांग्ला, राजनीति विज्ञान और वाणिज्य विषय में पीजी की पढ़ाई की अनुमति मिली है. वहीं हिंदी, अंगरेजी, इतिहास और अर्थशास्त्र विषय में पीजी की पढ़ाई की अनुमति नहीं मिली है. इससे छात्र-छात्राएं परेशान हैं. छात्र कॉलेज में पूर्व की तरह आठों विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं एआइडीएसओ ने बैठक कर छह अक्तूबर को चाईबासा में कुलपति का घेराव करने का निर्णय लिया है.

रोके गये अभ्यर्थी, नहीं हुआ पीजी में नामांकन : विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कॉलेज में पीजी में नामांकन के लिए अंतिम तिथि पांच अक्तूबर है. शनिवार को भी पीजी में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे थे, मगर उनका नामांकन नहीं हुआ. मनसा राम हांसदा, सुराई मार्डी, डोमन चंद्र माझी, शंकर बेहरा समेत कई छात्र-छात्राएं कॉलेज गेट पर खड़े थे, जिन्होंने अभ्यर्थियों को कॉलेज में जाने से रोका. इस तरह यहां अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं हो सका.

आठ विषयों में पीजी नहीं, तो कामकाज ठप : छात्र. आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि कुलपति डॉ आरपीपी सिंह जब तक कॉलेज में आठों विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की अनुमति दें. जब तक वह अनुमति नहीं देते, तब तक वे परीक्षा को छोड़, कॉलेज कॉलेज की सारी गतिविधियों को बाधित करेंगे. कॉलेज में सारे कामकाज ठप रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें