जमशेदपुर: प्रसिद्ध गायक हनी सिंह का शो 31 अक्तूबर को टेल्को के सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में होगा. शो में मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार होंगे. वाकिंग एलांग यूथ (डब्ल्यूएवाइ) नामक संस्था द्वारा शो आयोजित किया जायेगा.
डब्ल्यूएवाइ के विनोद सिंह एवं जितेंद्र शर्मा द्वारा एसडीओ प्रेम रंजन को पत्र लिख कर कार्यक्रम की सूचना देते हुए अनुमति मांगी है.
एसडीओ ने आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन को सिटी एसपी, वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त, फायर ऑफिसर को भेज दिया है. साथ ही टेल्को थाना प्रभारी को स्वयं वस्तुस्थिति की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
18 से टिकट की बिक्री
वाकिंग एलांग यूथ की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि हनी सिंह 31 अक्तूबर को शहर आयेंगे. म्यूजिकल कंसर्ट के टिकट की बिक्री 18 अक्तूबर से विभिन्न स्थानों पर होगी. चैरिटेबल ट्रस्ट वाकिंग एलांग यूथ द्वारा एक्सपलोडर नामक म्यूजिकल संस्था के साथ मिल कर कंसर्ट आयोजित किया जा रहा है. इससे होने वाली आय को चैरिटेबल उद्देश्य के उपयोग में लाया जायेगा.