22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कमिंस, टीएमएल में कौन करेगा समझौता

जमशेदपुर: टाटा कमिंस में यूनियन के कमेटी मेंबरों का चुनाव हुए दो माह से अधिक का समय बीत गया, लेकिन अभी तक कमेटी का गठन नहीं हो सका है. बोनस वार्ता लगभग सभी कंपनी में शुरू है, लेकिन यहां बोनस वार्ता कौन करेगा यह तय नहीं हो सका है. महामंत्री व अन्य पद को लेकर […]

जमशेदपुर: टाटा कमिंस में यूनियन के कमेटी मेंबरों का चुनाव हुए दो माह से अधिक का समय बीत गया, लेकिन अभी तक कमेटी का गठन नहीं हो सका है. बोनस वार्ता लगभग सभी कंपनी में शुरू है, लेकिन यहां बोनस वार्ता कौन करेगा यह तय नहीं हो सका है. महामंत्री व अन्य पद को लेकर आपस में खींचतान है. अध्यक्ष के रूप मे राजेंद्र सिंह को सभी ने चुन लिया है. महामंत्री पद को लेकर पूर्व महामंत्री सुशील श्रीवास्तव व अरुण कुमार सिंह के बीच खींचतान है.

वहीं दूसरी ओर अपने स्थापना से ही टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन विवादों में रही. टीएमएल ड्राइव लाइन में टाटा मोटर्स में टेल्को यूनियन की ओर से हस्ताक्षरित समझौता बगैर किसी के हस्ताक्षर के लागू किया जाता रहा है. अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र सिंह के हस्ताक्षर या फिर बगैर पदनाम के कुछ पदाधिकारियों के हस्ताक्षर का.

टीएमएल ड्राइव लाइन में वर्तमान में दो खेमा प्रत्यक्ष, तो तीसरा खेमा भी अप्रत्यक्ष रुप से ताल ठोक चुका है. एक यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह-महामंत्री चंद्रभान सिंह, दूसरी यूनियन अध्यक्ष एमएन राव-महामंत्री आरके सिंह (श्रम विभाग द्वारा रजिस्टर बी में दर्ज), तीसरा खेमा अरुण सिंह व रामनारायण शर्मा के नेतृत्व में आकार ले रहा है, जिसे वर्तमान समय में (अरुण सिंह के कारण) टेल्को यूनियन का समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है. इसलिए इस बार बोनस को लेकर यह अहम प्रश्न है कि टीएमएल ड्राइव लाइन में बोनस समझौता टेल्को यूनियन वाला लागू होगा या बगैर किसी के हस्ताक्षर के लागू होगा या फिर प्रबंधन तीन खेमे में से किसी एक के साथ समझौता करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें