Advertisement
जुगसलाई-स्टेशन रोड से हटा अतिक्रमण
जमशेदपुर : यातायात पुलिस ने बुधवार को स्टेशन-जुगसलाई रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसका नेतृत्व जुगसलाई के यातायात थाना प्रभारी ने किया. घोड़ा चौक से प्रदीप मिश्रा चौक तक दुकानदारों की ओर से किये अतिक्रमण को हटा दिया गया. हालांकि कई दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया. जबकि कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ […]
जमशेदपुर : यातायात पुलिस ने बुधवार को स्टेशन-जुगसलाई रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसका नेतृत्व जुगसलाई के यातायात थाना प्रभारी ने किया. घोड़ा चौक से प्रदीप मिश्रा चौक तक दुकानदारों की ओर से किये अतिक्रमण को हटा दिया गया. हालांकि कई दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया. जबकि कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया. पुलिस की सख्ती के बाद दुकानदार शांत हो गये.
दुकानदारों को चेतावनी : यातायात पुलिस ने सभी दुकानदारों को आवंटित क्षेत्र से बाहर छज्जा और बोर्ड हटाने का आदेश दिया है. दुकानदार और बैंक प्रबंधन को पार्किंग की व्यवस्था करने की चेतावनी दी.
सड़क पर गाड़ी नहीं खड़ी करने का निर्देश : अभियान के दौरान सड़क पर खड़ी गाड़ियों को सड़क से हटाया गया. सभी दुकानदारों को सड़क पर गाड़ी नहीं खड़ी करने का आदेश दिया गया. यातायात पुलिस ने दुकानदारों को हिदायत दी कि सड़क पर वाहन पार्किंग होने पर जुर्माना लगाया जायेगा.
स्टेशन पुल से हटायी गयीं कुछ दुकानें : प्रदीप मिश्रा चौक तक अतिक्रमण हटाने के बाद स्टेशन मेन रोड के किनारे अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान स्टेशन पुल से कुछ दुकानें हटायी गयी. यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि शहर के सभी जगहों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था ठीक हो सके. डीएसपी ठाकुर ने बताया कि जुगसलाई बाजार में अक्सर जाम की स्थिति रहती है. इस कारण से आम लोगों को काफी दिक्कत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement