Advertisement
डेंगू का दो और संदिग्ध मरीज मिला
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत दो और मरीज में डेंगू के लक्षण मिले हैं. जिले में अबतक छह लोगों में डेंगू के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. डेंगू का नया संदिग्ध एक मरीज ईचागढ़ निवासी है. उसका इलाज मेडिकल वार्ड में चल रहा है़ डॉक्टरों के अनुसार उसे करीब 20 दिनों […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत दो और मरीज में डेंगू के लक्षण मिले हैं. जिले में अबतक छह लोगों में डेंगू के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. डेंगू का नया संदिग्ध एक मरीज ईचागढ़ निवासी है. उसका इलाज मेडिकल वार्ड में चल रहा है़ डॉक्टरों के अनुसार उसे करीब 20 दिनों से बुखार और सर में दर्द है़.
वहीं िबष्टुपुर पार्वती घाट के पास झोपड़पट्टी में रहनेवाली एक महिला की तबीयत िबगड़ने पर निजी लैब में जांच करायी गयी. रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई. इसके बाद महिला को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. इसके पहले एमजीएम कॉलेज के फाइनल इयर के छात्र सहित चार लोगों में डेंगू के लक्षण मिले थे. जापानी बुखार के नये संदिग्ध मिले : जापानी बुखार के दो नये संदिग्ध मरीज मिले है़ं एक सरायकेला निवासी है. दोनों का इलाज मर्सी अस्पताल में चल रहा है़ दोनों का रक्त जांच के लिए एमजीएम भेजा गया है.
आज आयेगी रिपोर्ट : जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि डेंगू के संदिग्ध मरीजों के रक्त जांच के लिए एमजीएम कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया है़ बुधवार तक इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है़
एमजीएम
ईचागढ़ निवासी मरीज में मिले डेंगू के लक्षण
20 दिनों से बुखार व सिर दर्द की शिकायत
रक्त जांच के लिए भेजा गया एमजीएम मेडिकल कॉलेज
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जमशेदपुर. जिले में डेंगू व जापानी बुखार के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 0657- 2235836, 2317222 दो हेल्प लाइन नंबर जारी किया है़ जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति डेंगू व जापानी बुखार संबंधित बीमारी के बारे में जानकारी लेने के लिए उक्त नंबर पर फोन कर सकता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement