Advertisement
दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
एसडीओ ने किया दौरा जमशेदपुर :सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव मंगलवार को होगा.बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. चुनाव को लेकर चुनाव पदाधिकारी रामाकांत गुप्ता, पीएस सेन, एनके जैन, सुनील बागोड़िया व दीपक डोकानिया ने प्रेस कांफ्रेंस की. चुनाव को लेकर दंडाधिकारी तैनात कर दिया […]
एसडीओ ने किया दौरा
जमशेदपुर :सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव मंगलवार को होगा.बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
चुनाव को लेकर चुनाव पदाधिकारी रामाकांत गुप्ता, पीएस सेन, एनके जैन, सुनील बागोड़िया व दीपक डोकानिया ने प्रेस कांफ्रेंस की. चुनाव को लेकर दंडाधिकारी तैनात कर दिया गया है साथ ही फायर ब्रिगेड व पुलिस बलों की भी तैनाती भी की गयी है.
एसडीओ आलोक कुमार ने सोमवार को चुनाव स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी और सभी जानकारियां हासिल की. चुनाव पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव होगा. सारे सदस्यों से सहयोग की अपील की गयी है.
संविधान संशोधन पर संशय
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा (एजीएम) मंगलवार को होगी. चुनाव के पहले सुबह दस बजे से आमसभा (एजीएम) का आयोजन किया जायेगा. इसमें दो साल का एकाउंट्स पारित कराया जायेगा, इसके बाद अन्य मसलों पर चर्चा होगी. चेंबर के संविधान संशोधन को लेकर भी प्रस्ताव लाना है.
हालांकि, चुनाव के ऐन पहले इसको पारित कराना जोखिम भरा हो सकता है, लिहाजा, सत्ता पक्ष इसको रोक सकता है. संविधान संशोधन को लेकर विपक्ष विरोध में आवाज उठाता रहा है.
इधर, सिंहभूम चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि
एजीएम को लेकर तैयारी कर ली गयी है.कोई विवाद उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement