जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना के पास सिद्दाे-कान्हू मैदान में 1980 से गणेश पूजा आयोजित हो रही है. इस वर्ष भी न्यू सनराइज क्लब भव्य श्री गणेश पूजा मनाने जा रहा है. क्लब द्वारा पूजा के दाैरान भव्य पंडाल के साथ-साथ मेला, भंडारा व सांस्कृतिक आयाेजित होते हैं.
सवा दाे लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पंडाल को कोलकाता के विक्टाेरिया भवन का रूप दिया जा रहा है. पंडाल के सामने पार्क भी बनाया गया है. पंडाल की विद्युत सज्जा मुख्य आकर्षण रहेगी. सुरक्षा की दृष्टि से पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
दूर-दूर से आते लोग : बागबेड़ा, परसुडीह, खासहमल, कीताडीह, सुंदरनगर, ग्वाला पट्टी, ट्रैफिक कॉलाेनी, रेलवे कॉलाेनी, गाढ़ाबासा, जुगसलाई, राजनगर, मतलाडीह, रानीडीह, जटा झाेपड़ी, राजा तालाब, बाबाकुटी.
मेला में मनाेरंजन के मुख्य आकर्षण : टाेरा-टाेरा, बिजली झूला, माैत का कुआं, चाइना ड्रैगन, ट्रेन, बैलून-बंदूक, रिंग, स्टूडियाे, चाट, मिठाई, बादाम समेत कई खाने के स्टॉल.
कमेटी एक नजर में
अध्यक्ष-मनीष सिंह, महासचिव-अमर कुमार सिंह, सचिव-जंत कुमार अवधेश कुमार, पवन सिंह, विकास सिंह, अमन दास, राजू बाेसा.
आयाेजन एक नजर में : 16 काे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक मेनका सरदार, भाजपा प्रवक्ता सरदार अमरप्रीत सिंह काले, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार करेंगे उद्घाटन. 17 काे के लाल का जादू, 19 काे भंडारा 10,000 की व्यवस्था, 21 काे काेलकाता के कलाकाराें द्वारा झांकी नृत्य प्रस्तुति, 22 काे साई भजन संध्या, 25 काे विसर्जन.