चक्रधरपुर. अहमदाबाद-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-8 (बर्थ संख्या 33 व 34) में यात्रा कर रहे पश्चिम बंगाल के श्यामनगर (उत्तर 24 परगना िजला) निवासी सुब्रत विश्वास और संजू विश्वास नागपुर में नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये. गिरोह इन यात्रियों से सात हजार रुपये, एक मोबाइल, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र, ट्रॉली बैग व कपड़े चोरी कर ले गये. चक्रधरपुर में दोनों बेहोश यात्री को उतारा गया. इसके बाद उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया.
यात्री सुब्रत विश्वास के मुताबिक घटना बीती रात साढ़े आठ बजे नागपुर के पास हुई. नागपुर में ट्रेन के कैटरर से चावल और अंडा खाया था. उसी दौरान कैटरर बनकर नशाखुरानी गिरोह ने पानी दिया था. पानी पीने के दो मिनट बाद ही वे बेहोश हो गये. चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में उपचार के बाद होश आया. श्री विश्वास अहमदाबाद डेंगीडोमर्स होटल में कुक हैं. इस संदर्भ में राजकीय रेल पुलिस मामला दर्ज कर रिपोर्ट नागपुर भेजने की तैयारी में जुटी है.