चर्च परिसर अाैर माता मरियम- माता वेलंकनी की शाेभा यात्रा में शामिल रथ भव्य रूप से सजाया गया. टेल्काे चर्च में मंगलवार काे नवराेज नवीना प्रार्थना सभा का समापन हुआ.
Advertisement
प्रिंसिपल चेंबर में तालाबंदी, प्रभारी प्राचार्या से बकझक
जमशेदपुर: टेल्काे स्थित द लेडी गॉडालुपे चर्च परिसर में मंगलवार काे माता वेलंकनी का जन्माेत्सव मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि रांची के विशप थियाेडर मास्कार्नस ने कहा कि मां पर भराेसा रखनेवालाें काे दुनिया का हर सुख प्राप्त हाेगा. जब माता मेरी हमें प्रभु यीशु के रूप में पूज्यनीय दे सकती हैं, ताे अन्य […]
जमशेदपुर: टेल्काे स्थित द लेडी गॉडालुपे चर्च परिसर में मंगलवार काे माता वेलंकनी का जन्माेत्सव मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि रांची के विशप थियाेडर मास्कार्नस ने कहा कि मां पर भराेसा रखनेवालाें काे दुनिया का हर सुख प्राप्त हाेगा. जब माता मेरी हमें प्रभु यीशु के रूप में पूज्यनीय दे सकती हैं, ताे अन्य की क्या बात.
नाै दिनाें से यहां माता वेलंकनी की याद में कार्यक्रम हो रहा था. इस दाैरान माता वेलंकनी की याद में शाेभायात्रा निकली. समाराेह काे रांची से आये सभा के सचिव विकास केरकेट्टा, टेल्काे चर्च के फादर लियाे, बीएड कॉलेज आैर राहरगाेड़ा कॉलेज के फादर ने भी संबाेधित किया.
चर्च परिसर से निकला जुलूस
माता मरियम आैर माता वेलंकनी की याद में चर्च परिसर से एक जुलूस निकला, जाे चर्च से जी हॉस्टल, रॉक गार्डन, डीलर हॉस्टल, लिटिल फ्लावर हाेते हुए दार्जिलिंग स्टेडियम हाेकर वापस चर्च में संपन्न हुआ. जुलूस में महिलाएं भक्तिगीत गा रही थी. इसके बाद सामूहिक भाेज हुआ. टेल्काे के नये थाना प्रभारी आमिष हुसैन का चर्च परिसर में अभिनंदन किया गया.
आयाेजन काे सफल बनाने में तामिल सभा के कैरलाइन थॉमस, थॉमस एंड्रूस, हैरी मार्टिन, फ्रेडी, सुनील एडविन, सुभाषिन पीटर, फ्रेंकाे, मधु मिंज, केए एंथाेनी, निलेश, शशि साेरेन, लता मिंज, स्टेलनी, जेसु सहित अन्य ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement