29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूल तोड़ने गयी महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

आदित्यपुर: एस टाइप स्थित ब्लॉक संख्या 18 की सीढ़ी पर मंगलवार की सुबह स्थानीय शांति देवी (50) गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिली. उन्हें आनन-फानन में टीएमएच में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि उच्चकों ने लूट की नीयत से घटना को अंजाम दिया है. […]

आदित्यपुर: एस टाइप स्थित ब्लॉक संख्या 18 की सीढ़ी पर मंगलवार की सुबह स्थानीय शांति देवी (50) गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिली. उन्हें आनन-फानन में टीएमएच में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि उच्चकों ने लूट की नीयत से घटना को अंजाम दिया है. मृतका अपने पति अशोक तिवारी के साथ ब्लॉक के दूसरे तल्ले पर रहती थी. उनके पड़ोसी ने बताया कि शांति देवी अपने ब्लॉक की सीढ़ी पर घायल व बेहोश थी. उनकी पेट से आंत बाहर आ गये थे. उन्हें फौरन टीएमएच में भरती कराया गया. परिजनों के अनुसार वह प्रतिदिन सुबह फूल तोड़ने व प्रात:कालीन भ्रमण पर जाती थी.
धारदार हथियार से हमला की अाशंका : पुलिस का कहना है कि शांति देवी गिरने से घायल हो गयी, जबकि मृतका के पति श्री तिवारी ने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि उनकी पत्नी के पेट पर जख्म थे. चिकित्सक ने जख्म देखकर संभावना व्यक्त किया है कि उनपर धारदार हथियार से हमला किया गया है. वैसे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा. घटना स्थल पर उनकी चप्पल व टूटी हुई चूड़ियां मिली. इससे लग रहा है कि उन्हें लूटने की नियत से आये हमलावर के साथ काफी संघर्ष हुआ.
पुलिस ने की पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. श्री सिंह ने ब्लॉक के लोगों से घटना की जानकारी ली.
पहले भी हुई है ऐसी घटना
आदित्यपुर व आरआइटी थाना क्षेत्र में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. कुछ साल पहले आदित्यपुर एम टाइप स्थित साईं मंदिर के पास आइ टाइप निवासी एक महिला को उचक्कों ने लूटने का प्रयास किया था. विरोध करने पर चाकू से घायल कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें