जमशेदपुर: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात फैलीन का प्रभाव शहर व आसपास के हिस्सों में शनिवार की सुबह से ही देखा गया. अहले सुबह उमड़ते-घुमड़ते बादल व सामान्य से अधिक रफ्तार में हवा चलने लगी थी.
दिन भर बादल छाये रहे. इस बीच शहर व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई. तड़के 5.30 बजे ही 08 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगी थी.
दिन चढ़ने के साथ-साथ हवा की रफ्तार में भी तेजी आयी और अधिकतम 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार दर्ज की गयी. जैसा कि मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जतायी है, शनिवार की देर रात हवा की गति में तीन गुना वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही लगातार तेज बारिश होने की भी संभावना है. चूंकि अगले 48 घंटों (13 व 14 अक्तूबर) तक चक्रवात का प्रभाव रहेगा. अत: इस दौरान तेज हवा या तूफान व भारी बारिश होगी. इससे जन-जीवन प्रभावित रहेगा.