जमशेदपुर. लोयोला स्कूल की यूकेजी की छात्रा (6वर्ष) का मंगलवार को दिन के दो बजे अपहरण कर लिया गया. छात्रा टुइलाडुंगरी बी ब्लॉक, लाइन नंबर चार की रहने वाली है. अपहणकर्ता चार लाख रुपये फिरौती की रकम मांग रहे थे. जुबिली पार्क में चार लाख राशि पहुंचाने की बात तय हुई थी.
पुलिस की दबिश के कारण शाम 7.30 बजे अपहृत छात्र को स्कूटी से धातकीडीह तालाब के पास छोड़ दिया गया. लोयोला स्कूल की इसी वर्ष पास आउट होनेवाली छात्रा सह ओल्ड सीतारामडेरा निवासी ज्योति बानो बारला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने आवासीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पत्रकारों को दी. ज्योति वर्तमान में कोलकाता संत जेिवयर स्कूल में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है.