जमशेदपुर: बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न चक्रवात इस बार दुर्गोत्सव के उत्साह को प्रभावित कर सकता है. चक्रवात का रुख ओड़िशा की तरफ है. इसके मद्देनजर महानवमी के दिन 13 अक्तूबर को शहर में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें, तो इस बार गत पांच वर्षो में नवरात्रि के दौरान हुई बारिश का रिकॉर्ड टूटेगा. 50.0 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है.
पिछले पांच वर्षो के आंकड़े को देखा जाये, तो वर्ष 2010 में नवरात्रि (04 से 17 अक्तूबर) के दौरान सर्वाधिक 37.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी. उसके पहले के दो वर्षो में भी नवरात्रि के दौरान इंद्रदेव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी, लेकिन वह कम रही.
पांच दिन में 21.6 मिमी बारिश
फिलहाल नवरात्र आरंभ होने के साथ ही शहर में मौसम का 22मजाज बदल गया है. चक्रवात का आंशिक प्रभाव शहर समेत राज्य भर में देखने को मिल रहा. गत पांच अक्तूबर को नवरात्रि का शुभारंभ के साथ बादल, बारिश व बूंदा-बांदी भी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार गत 5 से 10 अक्तूबर तक (अब तक) 21.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.