जमशेदपुर: सोनारी राममंदिर मैदान में रावण दहन समिति के तत्वावधान में इस वर्ष 50 फीट लंबे रावण का निर्माण किया गया है. निर्माण में दो लाख की लागत आयी है. जिसे विजयादशमी को जलाया जायेगा.
रावण का निर्माण ओड़िशा का कारीगर कर रहें है. जिसमें करीब 35 हजार का पटाखा लगाया गया है.कार्यक्रम का उदघाटन परिवहन मंत्री चंपई सोरेन करेंगे. उक्त जानकारी सोनारी न्यू सीपी क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष मनोज पांडे ने दी. इस कार्यक्रम के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है.
नयी कमेटी एक नजर:मुख्य संरक्षक मोहन कर्मकार,संरक्षक नरोत्तम दास व धनय मुमरू, अध्यक्ष मनोज पांडे, उपाध्यक्ष भरत सिंह,सचिव दिनेश कर्मकार,उपसचिव जय रजक व रंजन,कोषाध्यक्ष संतोष राणा,कानूनी सलाहकार संजीव सिंह.