23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ सुधार

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अपर उपायुक्त सह अध्यक्ष निर्वाचन क्षेत्र समिति ने गुरुवार को निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम व फाइनल सूची जारी कर दी. निर्वाचन क्षेत्रों की सूची प्रकाशित होने के बाद 21 दावा आपत्ति दर्ज करवायी गयी थी जिसमें 8 को स्वीकार कर संशोधन कर दिया गया. 12 दावा खारिज […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अपर उपायुक्त सह अध्यक्ष निर्वाचन क्षेत्र समिति ने गुरुवार को निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम व फाइनल सूची जारी कर दी.
निर्वाचन क्षेत्रों की सूची प्रकाशित होने के बाद 21 दावा आपत्ति दर्ज करवायी गयी थी जिसमें 8 को स्वीकार कर संशोधन कर दिया गया. 12 दावा खारिज कर दिया गया तथा 1 दावा नाम जोड़ने को लेकर था, जिसे विचार के लिए उप श्रमायुक्त के पास अग्रसारित कर दिया गया.
मतदाता सूची का प्रकाशन आज
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव में मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार को किया जायेगा. इस संबंध में मतदाता सूची प्रकाशन समिति के टीम की बैठक हुई. जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में हर्षवर्धन समेत पांच अन्य का नाम शामिल कर लिया गया है.
हालांकि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद ही यह साफ हो सकेगा. वैसे सत्ता पक्ष की ओर से इसपर आपत्ति दर्ज करवायी जायेगी क्योंकि श्रमायुक्त ने नाम जोड़ने का आदेश दिया था पर नाम अभी तक शामिल नहीं हो सका है और चेक ऑफ से चंदा नहीं कटा है.
मतदाता सूची में करीब 400 नये सदस्यों का नाम शामिल होता है या नहीं इस पर भी सबकी नजर लगी हुई है. वैसे चुनाव क्षेत्र निर्धारण समिति ने जिस वोटर लिस्ट व जितने वोटर पर क्षेत्र का निर्धारण किया है उसमें 400 की संख्या को शामिल नहीं किया गया है.
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव लड़ने वाले कमेटी मेंबर व पदाधिकारियों के लिए सुरक्षित जमा राशि (नामांकन, सिक्युरिटी डिपोजिट) की राशि जिला प्रशासन ने तय कर दी गयी है.
स्थापना उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी नाम निर्देशन (टेल्को वर्कर्स यूनियन) ने चुनाव लड़ने के लिए सुरक्षित जमा राशि को अंतिम रूप दे दिया है. नाम निर्देशन व सुरक्षित जमा राशि को अंतिम रूप देते हुए इसका प्रकाशन कर दिया गया है.
सामान्य कोटा के कमेटी मेंबर (एग्जिक्यूटिव मेंबर्स) के लिए सुरक्षित जमा राशि 2 हजार रुपये, आरक्षित कोटा से कमेटी मेंबर के लिए 1 हजार रुपये, पदाधिकारियो में 7 उपाध्यक्ष, 9 सहायक सचिव व एक कोषाध्यक्ष के लिए सुरक्षित जमा राशि 5,000 रुपये, 1 अध्यक्ष, 1 कार्यकारी अध्यक्ष, 1 डिप्टी प्रेसिडेंट, 1 महामंत्री व 1 संयुक्त महामंत्री के लिए सुरक्षित जमा राशि 10,000 रुपये निर्धारित की गयी है. सुरक्षित जमा राशि (नामांकन राशि) का बैंक ड्राफ्ट, बैंकर्स चेक, पे ऑर्डर (जमशेदपुर में भुगतान) टेल्को वर्कर्स यूनियन के नाम से जमा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें