Advertisement
बिना इंटरव्यू शिक्षकों की बहाली नहीं
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार को इंटर के शिक्षकों का इंटरव्यू में हंगामे के बाद मंगलवार को एक बैठक की गयी. इसमें प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी सहित कॉलेज के सभी स्थायी शिक्षक मौजूद थे. इस दौरान प्रिंसिपल से शिक्षकों की बहाली को लेकर सुझाव मांगा अधिकांश स्थायी शिक्षकों ने कहा कि किसी भी […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार को इंटर के शिक्षकों का इंटरव्यू में हंगामे के बाद मंगलवार को एक बैठक की गयी. इसमें प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी सहित कॉलेज के सभी स्थायी शिक्षक मौजूद थे. इस दौरान प्रिंसिपल से शिक्षकों की बहाली को लेकर सुझाव मांगा
अधिकांश स्थायी शिक्षकों ने कहा कि किसी भी बहाली का एक तरीका होता है, इसे पूरा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंटर में भले ही अस्थायी शिक्षकों का चयन किया जा रहा है, लेकिन उन पर आने वाली पीढ़ी को तैयार करने का जिम्मा होगा. सभी ने प्रिंसिपल की ओर से 50 नंबर में 10 अंक पूर्व के शिक्षकों को दिये जाने की सराहना की.
बैठक के बाद तय किया गया कि नये सिरे से इंटर के उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. हालांकि इंटरव्यू की तिथि क्या होगी, इसकी घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी ने कहा कि इंटरव्यू की तिथि की घोषणा इसी सप्ताह होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement