Advertisement
कर्मचारियों की पत्नी को भी मिलेगी नौकरी
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि अब कर्मचारियों की पत्नी को नौकरी दी जायेगी. इसके लिए वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. o्री त्रिपाठी ने घोषणा की है कि अब निकलने वाली बहाली में बेटा, बेटी, बहू और दामाद की तरह पत्नी को भी […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि अब कर्मचारियों की पत्नी को नौकरी दी जायेगी. इसके लिए वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
o्री त्रिपाठी ने घोषणा की है कि अब निकलने वाली बहाली में बेटा, बेटी, बहू और दामाद की तरह पत्नी को भी मौका दिया जायेगा. अगली बहाली से इसका उल्लेख किया जायेगा. री नरेंद्रन सोमवार को एमडी ऑनलाइन में कर्मचारियों के सवाल का जवाब दे रहे थे. इस संबंध में आइ ब्लास्ट फर्नेस कर्मचारी निशिकांत कुमार ने सवाल उठाया था. इस बार का एमडी ऑनलाइन 2004 से लेकर अब तक सबसे लंबा रहा. सुबह साढ़े नौ बजे से सुबह ग्यारह बजकर पांच मिनट तक कार्यक्रम चला. इस दौरान सारे एरिया के अधिकारियों ने रिपोर्ट सौंपी.
ऑनलाइन सिस्टम का सदुपयोग करें : एमडी. कार्यक्रम में एमडी ने कहा कि पहले जेडीसी में एमडी जाते थे, लेकिन इतना लंबा कार्यक्रम चलने लगा कि समय नहीं बच पाता है. ऐसे में जरूरी है कि इस तरह के चीजों का सदुपयोग हो सके. अभी देश और विदेश से भी लोग सवाल पूछना चाहते हैं, लेकिन जमशेदपुर के लोग ही सवाल ज्यादातर पूछते हैं.
एनएस ग्रेड का प्रोमोशन पॉलिसी साफ होगा : जी ब्लास्ट फर्नेस के श्री महापात्र ने सवाल उठाया कि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का प्रोमोशन पॉलिसी को अब तक साफ नहीं किया गया है.
वे लोग कैसे आगे बढ़ेंगे. जरूरी है कि इसे साफ किया जाये. इस पर वीपी एचआरएम को निर्देश दिया कि इसकी समस्या का निराकरण किया जाये.
ठेकेदारों के वर्क परमिट सिस्टम की जांचहोगी : एलडी-2 के एमके सिंह ने सवाल उठाया कि ठेकेदारों को जो वर्क परमिट दिया जाता है, उससे दुर्घटनाएं होती है. इसकी तत्काल जांच की जानी चाहिए कि जिस काम के लिए ठेका दिया जा रहा है, उसके लिए पर्याप्त वर्क फोर्स ठेकेदारों के पास है या नहीं.
मेडिकल कॉलेज खुलने में एक साल लगेगा : एमके सिंह ने ही सवाल उठाया कि मेडिकल कॉलेज टाटा स्टील खोलने वाली थी, उसका क्या हुआ. उस पर एमडी ने कहा कि इसकी प्रक्रिया चल रही है. मणिपाल के साथ कॉलेज खुलेगा. करीब एक साल का समय लग जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement