जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण के लिए एडीसी सुनील कुमार, उप श्रमायुक्त एसएस पाठक और डीसीएलआर मनोज रंजन ने सोमवार को टाटा मोटर्स प्लांट का दौरा किया. उन्होंने विभिन्न विभागों की भौगोलिक स्थिति देखी. तीनों पदाधिकारी सबसे पहले जीएम (आइआर) सुमंत सिन्हा के कार्यालय में गये और डिपार्टमेंट की जानकारी ली.
इसके बाद प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराये गये नक्शा के आधार पर विभागों को देखा. वहीं किस डिपार्टमेंट में कितने वोटर हैं, इसकी जानकारी ली. दौरा के बाद तीनों अधिकारियों ने तय किया है कि कुछ सीटों पर मल्टीपल और कुछ सीट सिंगल वोटिंग वाले बनेंगे. मंगलवार को निर्वाचन क्षेत्र का प्रकाशन किया जायेगा और दावा -आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. दावा-आपत्ति के निष्पादन के बाद निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
कंपनी में मतदान पर दोनों पक्ष राजी
सत्ता व विपक्षी खेमे के साथ की बैठक
एडीसी सुनील कुमार, उप श्रमायुक्त एसएस पाठक और डीसीएलआर मनोज रंजन ने टेल्को रिक्रिएशन क्लब में यूनियन के सत्ता व विपक्ष के साथ बैठक की. बैठक में सत्ता पक्ष से महामंत्री चंद्रभान सिंह, शमशेर खान, संतोष सिंह, सतीश मिश्र, टुकर सिंह व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
वहीं विपक्ष की ओर से हर्षवर्धन सिंह, अरुण सिंह, पंकज सिंह व पुष्टि चौधरी समेत अन्य शामिल थे. टीम ने सत्ता पक्ष के साथ हुई बैठक में पूर्व में हुए चुनाव के दौरान क्षेत्र निर्धारण से संबंधित जानकारी ली. बैलेट बॉक्स की उपलब्धता के संबंध में पूछा. कंपनी परिसर में चुनाव कराने पर दोनों पक्ष सहमत हुआ.
क्षेत्र निर्धारण में पुरानी परिपाटी का रखें ख्याल : एके पांडेय
टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्ष की शुरुआत करने वाले एके पांडेय ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र निर्धारण में पुरानी परिपाटी का ख्याल रखा जाये.
उन्होंने कहा कि कमेटी मेंबर या चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले लोग सीमित दायरे में अपने बीसी (विभाग ) में रहकर ही मजदूरों का काम करते हैं, जहां उनकी पहचान बनती है. उन्होंने कहा कि यदि किसी बीसी (क्षेत्र ) में निर्धारित सदस्य से कम लोग हैं, तो दूसरे (पड़ोस) के विभाग से लोगों को मर्ज कर दिया जाये, पर क्षेत्र बहुत अलग ना हो. वरना सही मायने में मजदूरों का प्रतिनिधि चुनकर सामने नहीं आ सकेगा.