संवाददाता, जमशेदपुर
Advertisement
एक दर्जन छात्र नहीं दे सके परीक्षा
संवाददाता, जमशेदपुर रविवार को आइडीबीआइ की परीक्षा संपन्न हुई. जिसके लिए आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन करीब एक दर्जन परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि आइडीबीआइ की ओर से परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया था कि वे परीक्षा केंद्र पर कोई […]
रविवार को आइडीबीआइ की परीक्षा संपन्न हुई. जिसके लिए आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन करीब एक दर्जन परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि आइडीबीआइ की ओर से परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया था कि वे परीक्षा केंद्र पर कोई ओरिजनल पहचान पत्र लेकर आये. इसके लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड समेत कुल 6 विकल्प दिये गये थे.
ओरिजनल पहचान पत्र देखने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलने की बात साफ तौर पर एडमिट कार्ड में बता दी गयी थी. लेकिन जब करीब दर्जन भर परीक्षार्थी पहचान पत्र की फोटोकॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से रोक लिया गया. हालांकि परीक्षार्थियों की ओर से काफी मिन्नत की गयी, लेकिन इसका कोई फर्क नहीं पड़ा. परीक्षा देने से वंचित रहने वाले परीक्षार्थियों ने विरोध भी जताया. परीक्षा आयोजित करवाने का जिम्मा टीसीएस को दिया गया था. टीसीएस के साथ ही आइडीबीआइ के इंचार्ज भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हुई. फिलहाल परीक्षा के रिजल्ट की तिथि तय नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement