24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्टोरेंट में आग से अफरातफरी

टाटानगर स्टेशन जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन परिसर में स्थित आइआरसीटीसी के जनआहार रेस्टोरेंट में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे आग लगने से अफरातफरी की स्थिति रही. रेस्टोरेंट की खिड़कियों से आग की लपटे देख प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन, चार और पांच पर खड़े यात्री व दुकानदार डर गये. आनन-फानन में रेस्टोरेंट के किचन में रखे […]

टाटानगर स्टेशन
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन परिसर में स्थित आइआरसीटीसी के जनआहार रेस्टोरेंट में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे आग लगने से अफरातफरी की स्थिति रही. रेस्टोरेंट की खिड़कियों से आग की लपटे देख प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन, चार और पांच पर खड़े यात्री व दुकानदार डर गये. आनन-फानन में रेस्टोरेंट के किचन में रखे दो फायर इंस्टिग्यूंसर और स्टेशन मैनेजर कार्यालय में रखी चार फायर इंस्टिग्यूंसर मशीन से 15 मिनट में आग पर काबू पाया गया.
बताया जाता है कि स्टेशन के प्रथम तल पर स्थित रेस्टोरेंट के किचन में गैस पर खाना बन रहा था.इस दौरान कढ़ाई में रखे रिफाइन तेल में अचानक आग लग गयी. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी ने एक बाल्टी पानी फेंक दिया. इस कारण तेल दीवारों और आस-पास फैल गया. देखते ही देखते आग दीवारों, टेबुल समेत अन्य सामान में फैल गयी. दस मिनट में किचन के बाहर आग की लपटें निकलने लगी.
स्टेशन मैनेजर पहुंचे, संचालक ने गलती मानी : जनआहार रेस्टोरेंट में आग की सूचना मिलते ही प्रभारी स्टेशन मैनेजर ओपी शर्मा दौड़कर पहुंचे. इसके बाद जीआरपी थाना के ऑन डय़ूटी पदाधिकारी और आरपीएफ के जवान पहुंचे. रेस्टोरेंट संचालक जितेंद्र नारायण अग्निकांड में लापरवाही स्वीकार की.
सेफ्टी में चूक, डीआरएम ने दिये जांच के आदेश : जीआरपी और आरपीएफ ने माना कि सेफ्टी में चूक के कारण आग लगी है. रेल थाना प्रभारी अशोक राम ने स्टेशन मैनेजर से बात की. घटना की जानकारी मिलते ही डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.
25 साल के बाद टाटानगर स्टेशन में आगजनी की घटना : इसके पूर्व 1990 में टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन में पेट्रोल टैंक में आग लगी थी. उक्त घटना के बाद कई सेफ्टी सेमिनार हुए. चूंकि प्लेटफॉर्म नंबर एक में फॉल्स सीलिंग में काफी प्लास्टिक पार्ट्स लगे हैं. इससे स्टेशन में बड़ा हादसा हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें