Advertisement
कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सरायकेला-खरसावां में एक महिला कॉलेज खोला जायेगा. इसके लिए भवन का चयन कर लिया गया है. सरायकेला के महिला पॉलिटेक्निक भवन का इस्तेमाल महिला कॉलेज के लिए किया जायेगा. उक्त भवन की स्थिति जजर्र है. इसे दुरुस्त कर इसमें पठन-पाठन शुरू किया जायेगा. जजर्र भवन दुरुस्त करने के लिए […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत सरायकेला-खरसावां में एक महिला कॉलेज खोला जायेगा. इसके लिए भवन का चयन कर लिया गया है. सरायकेला के महिला पॉलिटेक्निक भवन का इस्तेमाल महिला कॉलेज के लिए किया जायेगा. उक्त भवन की स्थिति जजर्र है. इसे दुरुस्त कर इसमें पठन-पाठन शुरू किया जायेगा. जजर्र भवन दुरुस्त करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से मानव संसाधन विकास विभाग को बजट सौंप दिया गया है. विभाग की ओर से सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों विश्वविद्यालय की ओर से महिला कॉलेज खोलने का प्रस्ताव बना कर मुख्यमंत्री रघुवर दास को सौंपा गया था. इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है. बताया गया है कि 15 अगस्त से पहले कॉलेज की शुरुआत कर दी जायेगी. इसी सत्र से क्लास शुरू होगा.
फिलहाल आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई
सरायकेला के महिला कॉलेज में फिलहाल आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई होगी. चूंकि कॉलेज में फिलहाल लैब की सुविधा नहीं होगी, इसी वजह से विज्ञान की पढ़ाई नहीं होगी. आने वाले दिनों में बीएससी, एमएससी समेत कई अन्य वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई हो सकेगी.
कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि आर्ट्स और कॉमर्स के साथ ही सरायकेला में और कौन-कौन से कोर्स संचालित किये जा सकते हैं, इसके लिए जल्द ही स्थानीय लोगों से बात-चीत की जायेगी. विद्यार्थियों की जरूरतों और संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर कोर्स शुरू होंगे.
संविदा पर बहाल होंगे शिक्षक
महिला कॉलेज के लिए सरकार की ओर से कहा गया कि विवि के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का वहां स्थानांतरण किया जाये, और उन्हीं से महिला कॉलेज में काम लिया जाये. कुलपति ने इस पर बताया कि पूर्व से ही कॉलेजों में शिक्षकों की काफी कमी है, अगर किसी शिक्षक को यहां भेजा जाता है तो इसका उक्त कॉलेजों पर बुरा असर पड़ेगा. इसके बाद तय किया गया कि सरकार जल्द इस दिशा में कोई ठोस कदम उठायेगी. कॉलेज जल्द शुरू करने के लिए संविदा पर शिक्षक बहाल किये जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement