Advertisement
शहीद किशन दुबे के परिवार ने मांगी नौकरी और पुनर्वास
जमशेदपुर : शहीद किशन कुमार दुबे के पिता धर्मराज दुबे को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राज्य सरकार की ओर से भेजा गया दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया. बुधवार की शाम कीताडीह त्रिमूर्ति चौक स्थित शहीद के परिवार के घर उपायुक्त के साथ एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीएम बाल किशन मुंडा और बीडीओ […]
जमशेदपुर : शहीद किशन कुमार दुबे के पिता धर्मराज दुबे को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राज्य सरकार की ओर से भेजा गया दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया. बुधवार की शाम कीताडीह त्रिमूर्ति चौक स्थित शहीद के परिवार के घर उपायुक्त के साथ एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीएम बाल किशन मुंडा और बीडीओ पारुल सिंह ने पहुंच कर उक्त चेक प्रदान किया.
शहीद की मां जगमाया देवी और पिता धर्मराज दुबे ने परिवार के सदस्य को नौकरी और पुनर्वास का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उपायुक्त ने उनसे लिखित रूप से अपनी सभी मांगों को उनके पास रखने कहा, जिस पर हर संभव मदद का भरोसा दिया.
उल्लेख्यनीय है कि नौ जुलाई को कश्मीर स्थित बीएसएफ की पोस्ट पर डय़ूटी के दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से की गयी फायरिंग में कीताडीह निवासी किशन कुमार दुबे शहीद हो गये थे.
शहीद किशन कुमार दुबे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो लाख रुपये और एक नौकरी (यदि बीएसएफ नहीं देती है तो) देने की घोषणा की थी.
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि शहीद के परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जतायी, जिसके संबंध में उन्हें आश्वस्त किया गया कि जिस दिन मुख्यमंत्री का दौरा जमशेदपुर का होगा इसकी व्यवस्था की जायेगी.
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शहीद किशन दुबे के संबंध में उन्हें हर जानकारी मीडिया के माध्यम से ही उपलब्ध हो रही थी. बीएसएफ द्वारा किसी भी जानकारी को उनके साथ साझा नहीं किया गया और न ही आगे की किसी कार्रवाई के लिए उनसे कोई बात हुई. जिला प्रशासन ने इसे अपना फर्ज समझ कर सारी कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement