Advertisement
जुगसलाई : नदी के तेज बहाव में नहाने के दौरान युवक बहा
युवक के तीनों दोस्तों से पुलिस कर रही है पूछताछ तेज बहाव के कारण कुछ ही देर में ओझल हो गया कालू जमशेदपुर : जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. कालू (17) नदी में नहाने के दौरान बह गया. घटना मंगलवार की दोपहर गरीब नवाज कॉलोनी व पार्वती घाट के बीच स्थित नदी घाट […]
युवक के तीनों दोस्तों से पुलिस कर रही है पूछताछ
तेज बहाव के कारण कुछ ही देर में ओझल हो गया कालू
जमशेदपुर : जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. कालू (17) नदी में नहाने के दौरान बह गया. घटना मंगलवार की दोपहर गरीब नवाज कॉलोनी व पार्वती घाट के बीच स्थित नदी घाट की है. सूचना मिलने पर कालू का परिवार समेत काफी संख्या में लोग घाट पर पहुंचे. काफी तलाश के बाद भी कालू का पता नहीं चल पाया है. जुगसलाई पुलिस मामले में कालू के साथ नहाने गये तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना के संबंध में कालू के दोस्त राजा ने बताया कि मंजूर, सागिर और कालू के साथ हम नदी घाट पर नहाने गये थे. सभी दोस्त एक साथ नदी में उतरे. थोड़ी देर बाद राजा ने मो. कालू को नदी में बहते देखा. राजा ने पुलिस को बताया कि उसे तेज बहाव में तैरना नहीं आता है.
इस कारण वह कालू को बचाने के लिए पानी में नहीं उतरा. बहाव तेज होने के कारण थोड़े देर में कालू ओझल हो गया. पुलिस ने बताया कि युवक काम नहीं करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement