23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण का खेल: आज हटेगा साकची बाजार से अतिक्रमण, गुमटी को बना दिया शोरूम

जमशेदपुर: शहर के हृदय स्थल साकची बाजार में दुकानदारों ने गुमटीनुमा दुकानों के आसपास की जमीन का अतिक्रमण कर उसे शोरूम की शक्ल दे दी है. यहां तक कि फुटपाथ को भी दुकान के दायरे में ले लिया है. शहर के बीचों-बीच अतिक्रमण का खेल बेरोकटोक जारी है. आश्चर्य की बात है कि प्रशासन इससे […]

जमशेदपुर: शहर के हृदय स्थल साकची बाजार में दुकानदारों ने गुमटीनुमा दुकानों के आसपास की जमीन का अतिक्रमण कर उसे शोरूम की शक्ल दे दी है. यहां तक कि फुटपाथ को भी दुकान के दायरे में ले लिया है. शहर के बीचों-बीच अतिक्रमण का खेल बेरोकटोक जारी है.

आश्चर्य की बात है कि प्रशासन इससे पूरी तरह से अवगत होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अतिक्रमण करने वालों का मनोबल इस कदर कैसे मजबूत हो जाता है. रविवार को जमीन की मापी के दौरान एक दुकानदार की 20 बाइ 10 की दुकान का वास्तविक आवंटन 6 बाई 5 निकला. मतलब साफ था कि गुमटीनुमा दुकान को अतिक्रमण कर शो रू म बना दिया गया था.

आज हटेगा शौचालय से अतिक्रमण : साकची डालडा लाइन स्थित पोशाक ( दुकान) के बगल से जाने वाले सार्वजनिक शौचालय को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. फिलहाल ये रास्ता दुकानों के काउंटर बढ़ाये जाने से बंद है. शनिवार को यहां से अतिक्रमण हटाया गया था. नक्शा और जमीन की मापी न होने से रविवार को पता नहीं चल सका कि किसने कितना अतिक्रमण किया है. रविवार को जुस्को और जेएनएसी की टीम ने शौचालय के आगे- पीछे आवंटित दुकानों और शौचालय की मापी करायी. जिसके बाद शौचालय की जमीन पर अतिक्रमण होने का पता चला. सोमवार को पुन: अभियान चला शौचालय के समीप, मानिहारी लाइन, जलेबी लाइन, मानसरोवर होटल लाइन, स्टेट माइल रोड, टैंक रोड सहित बाजार के अन्य हिस्सों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. साकची थाना के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल व महिला बल तैनात किया गया है.
दो जेसीबी से हटेगा अतिक्रमण : सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए जुस्को व जेसीबी के दो जेसीबी लगाये जायेंगे. जुस्को की ओर से जिला प्रशासन को एक जेसीबी, दो ट्रिपर उपलब्ध कराया जायेगा.
दुकानदार बंटे दो गुट में !
साकची बाजार के दुकानदार दो गुट में बंट गये हैं. बाजार के कुछ दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दोनों ही गुट अपने-अपने विरोधियों के दुकान के आगे से अतिक्रमण हटवाने के लिए सक्रिय हैं.
एसडीओ ने लिया जायजा
साकची बाजार से शनिवार को हटाये गये अतिक्रमण का रविवार को एसडीओ आलोक कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को दुकान के ही सामान रखने और फुटपाथ से स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. वे करीब एक बजे ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह, टिस्को के सुनील सिंह व पुलिस बल के साथ साकची बाजार पहुंचे थे. अभियान की शुरुआत साकची बाजार स्थित नदियां मिष्ठान भंडार से की गयी. इसके बाद टीम ने झंडा चौक, रू ई लाइन, बाटा चौक, साकची जलेबी लाइन, काशीडीह स्थित राजीव गांधी चौक, होटल मानसरोवर होते स्टेट माइल रोड, चौधरी बिल्डिंग, टैंक रोड, शीतला मंदिर आदि का निरीक्षण किया.
अतिक्रमण हटाने के बाद होगी बाजार की वीडियोग्राफी
साकची बाजार में अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिए अतिक्रमण मुक्त बाजार की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करायी जायेगी. साकची थाने को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी और दोबारा अतिक्रमण न होने देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि साकची बाजार को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा. हाइकोर्ट से लेकर सीएम का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी थाना क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने की जिम्मेवारी उस क्षेत्र के थानेदार की होगी.
हर दिन थाना की जीप करेगी बाजार में गश्ती
अतिक्रमण का पता लगाने के लिए हर दिन क्षेत्र में थाना गश्ती करेगी. इससे पता चलता रहेगा कि कहां पर अतिक्रमण हो रहा है. पूर्व में साकची बाजार में अतिक्रमण को रोकने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी शाम में बाजार का एक चक्कर काटती थी. जिससे अतिक्रमण बंद हो गया था.
प्रचार वाहन से किया गया अतिक्रमण हटाने का प्रचार
रविवार को जिला प्रशासन की ओर से साकची बाजार में वाहन से स्वयं अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया. ऑटो में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूरे बाजार में घूमकर दुकानदारों से स्वयं अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया. अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.
‘‘शनिवार को जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया था. वहां आज निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया. दोबारा अतिक्रमण होने पर अतिक्रमण हटाने के साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का आदेश दिया गया है. – आलोक कुमार, एसडीओ, धालभूम
दुकानदार खुद तोड़ रहे अतिक्रमित हिस्सा
अगर प्रशासन हरकत में आये तो गलती करने वाले खुद-ब-खुद अपनी सीमाएं तय कर लेते हैं. यह स्थिति रविवार को देखने को मिली जब अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई तेज होते देख साकची बाजार के दुकानदारों ने दोपहर के वक्त दुकानदारी छोड़ स्वयं दुकानों को पीछे करना शुरू कर दिया. दुकानदार स्वयं ही अतिक्रमित क्षेत्र को तोड़कर हटा रहे थे. रविवार को साकची बाजार में जलेबी लाइन, मनिहारी लाइन, मसाला पट्टी, भोला महाराज लाइन, स्टेट माइल रोड सहित अन्य क्षेत्रों में दुकानदारों ने अपने-अपने काउंटर पीछे खींचने शुरू कर दिये और दुकानों के बाहर लगे सामानों को अंदर कर लिया. प्रशासनिक कार्रवाई से एक तरफ दुकानदारों में भय का माहौल है तो दूसरी तरफ आम जनता राहत महसूस कर रही है.
फुटपाथ की होती है बिक्री
साकची बाजार में फुटपाथ की बिक्री होती है. कई बड़े दुकानदार फुटपाथी दुकानदार को अपनी दुकान के आगे का क्षेत्र बेच देते हैं, तो कई जगहों पर पुलिस ही फुटपाथी दुकानदार को दुकान लगाने देती है. साकची बाजार के कई बड़े दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाने का विरोध करते आये हैं. उनकी मांग रही है कि फुटपाथ पर दुकान नहीं लगे ताकि बाजार आने वाले लोगों को परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें