इस बीच हर्षवर्धन के वकील अनिल कुमार ने कहा कि 2011 में प्रजातांत्रिक तरीके से चुनाव न होकर हाथ उठाकर चुनाव करवाया गया था. साथ ही कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो गया है. 22 में से 13 पदाधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं जिसके कारण कमेटी अल्पमत में है. दोनो पक्षों की बात सुनने के पश्चात न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि फैसला स्पष्ट है इसमें किसी प्रकार का कंफ्यूजन नहीं है. डीसी-एसएसपी को टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर चुनाव करवाना है.
Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन. हाइकोर्ट ने दिया टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर चुनाव करवाने का आदेश, डीसी-एसपी करायेंगे चुनाव
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव डीसी-एसएसपी संपन्न करवायेंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर डीसी-एसएसपी को चुनाव करवाने का आदेश झारखंड हाइकोर्ट के डबल बेंच द्वारा दिया गया. 7 जुलाई को डबल बेंच के आदेश पर टेल्को यूनियन के विपक्षी खेमे के नेता हर्षवर्धन सिंह ने सीएमपी (सुधार व स्पष्टीकरण) याचिका दायर की थी. […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव डीसी-एसएसपी संपन्न करवायेंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर डीसी-एसएसपी को चुनाव करवाने का आदेश झारखंड हाइकोर्ट के डबल बेंच द्वारा दिया गया. 7 जुलाई को डबल बेंच के आदेश पर टेल्को यूनियन के विपक्षी खेमे के नेता हर्षवर्धन सिंह ने सीएमपी (सुधार व स्पष्टीकरण) याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट के डबल बेंच में सीएमपी पर शुक्रवार को सुनवाई हुई जिसमें मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह व न्यायाधीश पीपी भट्ट ने सुनवाई की. सत्ता पक्ष के वकील वीपी सिंह ने कहा कि कोर्ट ने टेल्को यूनियन के 2011 में हुए चुनाव के आधार पर इस चुनाव को संपन्न करवाने का आदेश दिया था, पर जिला प्रशासन द्वारा चुनाव में दखल दिया जा रहा है तथा अपने हिसाब से चुनाव का संचालन किया जा रहा है.
आज चुनाव पदाधिकारी का होना था चुनाव. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों के द्वारा चुनाव पदाधिकारी व सहायक चुनाव पदाधिकारी का चुनाव होना था. शुक्रवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय में चुनाव पदाधिकारी के लिए 3 व सहायक चुनाव पदाधिकारी के लिए 10 सदस्यों ने आवेदन जमा किया.
मुद्दे के आधार पर होगा चुनाव : एके पांडेय
विपक्षी खेमे के नेता एके पांडेय ने कहा है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन में अब प्रजातांत्रिक व्यवस्था कायम होगी. विपक्ष मुद्दे के आधार पर चुनाव लड़ेगा. अब मजदूर को एक सुनहरा अवसर मिला है. यूनियन में वैसे व्यक्ति को चुनें जो वास्तव में उनकी बातों को प्रबंधन के समक्ष रख सके.
जजमेंट देखने के बाद आगे की कार्यवाही
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव में आगे की कार्यवाही हाइकोर्ट के वर्तमान जजमेंट की कॉपी मिलने व उसको अध्ययन करने के बाद लिया जायेगा. संभवत: सोमवार को जजमेंट की कॉपी मिल जायेगी और उसके बाद आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.
मजदूरों की हुई जीत : हर्षवर्धन सिंह
विपक्षी खेमे के नेता हर्षवर्धन सिंह ने कहा है कि यह फैसला मजदूरों की जीत है. टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर टेल्को यूनियन का चुनाव करवाने की मांग विपक्षी खेमा करता रहा था जिसमें काफी अड़चनों के बाद सफलता मिली.
हर्षवर्धन की टीम का अभिनंदन. हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद रांची से वापस लौटने पर कर्मचारियों ने हर्षवर्धन एंड टीम का अभिनंदन किया. इस अवसर पर हर्षवर्धAन पंकज सिंह, प्रवीण सिंह, अरुण सिंह, अभय सिंह, रामनारायण शर्मा, एमएन राव समेत अन्य उपस्थित थे.
फैसला मजदूर को करना है : चंद्रभान
टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने कहा कि वे यूनियन के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं .हाइकोर्ट के आये फैसले का वे सम्मान करते हैं.चुनाव कोई भी करवाये, फैसला मजदूरों को लेना है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जिस तरह का आदेश आयेगा, उस अनुसार निवार्चन टीम को सहयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement