उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकर्फ्यू के कारण सभी 36 पेट्रोल पंप बंद रहे. दोपहर एक से पांच बजे तक मानगो को छोड़कर शहर में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी थी. इसके बाद लोग पेट्रोल लेने के लिए पंपों पर जुट गये. कर्फ्यू के कारण पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की कमी थी, जिसके कारण पंपों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पहले तेल लेने के चक्कर में कई वाहन चालक आपस में भिड़ गये. साकची गुरुद्वारा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. चार घंटे तक पंप खुला रहने के बावजूद कई लोग तेल नहीं ले पाये. पेट्रोल पंप बंद रहने से करीब दो करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारी दूर-दराज में रहते हैं, उन्हें पंपों तक पहुंचने में दिक्कत होती है. पुलिस की पुख्ता व्यवस्था होने पर पंप कर्फ्यू के दौरान खोला जा सकता है. जिला प्रशासन की ओर से दोपहर को 1 बजे से 5 बजे तक मानगो को छोड़कर शहर में कर्फ्यू में ढील प्रदान दी गयी थी. इसके बाद सर्किट हाउस, साकची गोलचक्कर, बिष्टुपुर, स्टेशन, साकची में कुछ पंप खुल पाये. पंप खुलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग पंपों पर पहुंचे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंद रहे पेट्रोल पंप, दो करोड़ का कारोबार प्रभावित फोटो हैरी 8
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकर्फ्यू के कारण सभी 36 पेट्रोल पंप बंद रहे. दोपहर एक से पांच बजे तक मानगो को छोड़कर शहर में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी थी. इसके बाद लोग पेट्रोल लेने के लिए पंपों पर जुट गये. कर्फ्यू के कारण पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की कमी थी, जिसके कारण पंपों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement