गम्हरिया. नियोजन समेत दस सूत्री मांगों को लेकर पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावित स्वावलंबी श्रमिक सहयोग समिति पदमपुर के जमीनदाताओं ने घंटों आधुनिक पावर प्लांट का गेट जाम कर विरोध जताया गया.
इसका नेतृत्व समिति के संरक्षक रामदास टुडू व अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने किया. श्री टुडू ने बताया कि उनकी मांगों के निराकरण के लिए वर्षो से वीडीसी के साथ वार्ता हो रही है. वावजूद उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी. इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रधान मांझी, सचिव गौतम महतो, अमृत महतो, कापरा हांसदा, सुमन मुमरू समेत काफी संख्या में जमीनदाता उपस्थित थे.
मांगों को लेकर वार्ता कल
प्रदर्शन के पश्चात कंपनी गेट के समक्ष त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे कंपनी परिसर में मांगों को लेकर विचार-विमर्श किये जाने पर सहमति बनायी गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 23 जुलाई तक के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया. इस मौके पर विधायक चंपई सोरेन, सीओ जितेंद्र मुंडा, गम्हरिया थाना प्रभारी आदिकांत महतो, कांड्रा थाना प्रभारी ममता कुमारी व कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.