दूसरे और तीसरे तल पर सोमवार को भी निर्माण कार्य चल रहा था. इस संबंध में झामुमो नेताओं ने डीसी और जेएनएसी से बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण की शिकायत की थी. भुवनेश्वरी प्लाजा के दो फ्लोर में 80-80 सीटर मिनी प्लेक्स खुलना है.
Advertisement
बिना नक्शा पास कराये किया जा रहा था भवन निर्माण, जेएनएसी ने की कार्रवाई, भुवनेश्वरी प्लाजा सील
जमशेदपुर: बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण के आरोप में बिरसानगर जोन नंबर 1 बी के भुवनेश्वरी मंदिर के निकट निर्माणाधीन भुवनेश्वरी प्लाजा का निर्माण रोककर भवन को सील कर दिया गया. जेएनएसी ने सोमवार की दोपहर अभियान चलाकर कार्रवाई की. भवन के ग्राउंड फ्लोर में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का संचालन हो रहा […]
जमशेदपुर: बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण के आरोप में बिरसानगर जोन नंबर 1 बी के भुवनेश्वरी मंदिर के निकट निर्माणाधीन भुवनेश्वरी प्लाजा का निर्माण रोककर भवन को सील कर दिया गया. जेएनएसी ने सोमवार की दोपहर अभियान चलाकर कार्रवाई की. भवन के ग्राउंड फ्लोर में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का संचालन हो रहा है.
निर्माण कार्य रोका गया
जेएनएसी ने निर्माण कार्य रोकते हुए भवन के मुख्य गेट, दूसरे और तीसरे तल्ले को सील किया. अभियान में जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह, एटीसी राजकुमार मंडल, एटीसी एमकेएल दास, प्रकाश भगत, कृष्णा राम उपस्थित थे. अभियान के दौरान बिरसानगर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
बैंक को नोटिस देगी जेएनएसी
बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा को भवन खाली करने के लिए जेएनएसी नोटिस देगी. बैंक को 7 से 15 दिन में भवन खाली करने को कहा जायेगा. निर्माणाधीन भवन के निचले तल पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खुली है.
16 जुलाई को भेजा गया था नोटिस
भवन मालिक अमरेश पांडेय को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने 16 जुलाई को नोटिस जारी किया था. इसमें निर्माण कार्य रोककर 48 घंटे में अपना पक्ष रखने को कहा गया था. भवन मालिक की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर जेएनएसी ने सोमवार को भवन सील कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement