सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उद्घाटन-जमशेदपुर. साकची जिला न्यायालय क्षेत्र में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने फीता काट कर किया. बैंक के सिंहभूम क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक रंजन ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की यह 96वीं शाखा है. शाखा में ग्राहकों को बैंक की सारी सेवाएं मुहैया करायी जायेगी. टेल्को शाखा का गार्ड सम्मानितइस अवसर पर बैंक की टेल्को कॉलोनी शाखा के गार्ड अजय कुमार सिंह को सांसद ने स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. श्री सिंह ने एक ग्राहक के बैंक में छूटे ढाई लाख रुपये मूल्य के गहने वापस लौटाये थे. मौके पर टेल्को शाखा के ही कर्मचारी शांति चरण पोद्दार को उनकी बेटी के एक्सिस बैंक में पदाधिकारी बनने पर सम्मानित किया गया.खुलेंगी बैंक की चार और शाखाएं : एजीएमबैंक के रीजनल मैनेजर आलोक रंजन ने बताया कि अगले तीन महीनों में सिंहभूम क्षेत्र में बैंक की कम से कम चार नयी शाखाएं खोली जायेंगी. मेघाहातु बुरू में 24 जुलाई को बैंक की शाखा का उद्घाटन होगा, जबकि नोवामुंडी में सितंबर तक बैंक की शाखा खुल जायेगी. आसुरा में भी सितंबर माह तक शाखा खोलने का काम चल रहा है. आदित्यपुर के आशियाना ट्रेड सेंटर अथवा उसके आसपास भी आगामी अक्तूबर तक बैंक की शाखा खोलने की योजना है.
Advertisement
साकची कोर्ट एरिया में खुली बैंक ऑफ इंडिया की शाखा (फोटो दुबे जी-1)
सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उद्घाटन-जमशेदपुर. साकची जिला न्यायालय क्षेत्र में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने फीता काट कर किया. बैंक के सिंहभूम क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक रंजन ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की यह 96वीं शाखा है. शाखा में ग्राहकों को बैंक की सारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement