राउरकेला. इस्पात नगरी राउरकेला में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. हनुमान वाटिका के पास ललित उरांव के गैरेज के बगल में बने घर में एक महिला और पुरुष की हत्या कर दी गयी. पुरुष की पहचान उदित नगर के खडि़यापाड़ा निवासी हाबिल टोप्पो के रू प में की गयी है. जबकि महिला की अब तक पहचान नहीं हो पायी है, उसकी उम्र 40 से 45 वर्ष बतायी जा रही है. हाबिल बोलेरो चालक है. वह घर महिला का है और वह इस घर में अपने पति के साथ रहती थी. उसका पति घटना के बाद से फरार है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि हत्या का कारण अवैध संबंध हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, इस घर में रहनेवाले पति-पत्नी रांची से करीब ढाई महीने पहले यहां रहने आये थे. हाबिल भी पिछले दो माह से रात में यहीं रुक जाता था. हाबिल और महिला की हत्या धारदार हथियार से की है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन हथियार भी जब्त किये हैं.
Advertisement
राउरकेला में अवैध संबंध में दो की हत्या
राउरकेला. इस्पात नगरी राउरकेला में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. हनुमान वाटिका के पास ललित उरांव के गैरेज के बगल में बने घर में एक महिला और पुरुष की हत्या कर दी गयी. पुरुष की पहचान उदित नगर के खडि़यापाड़ा निवासी हाबिल टोप्पो के रू प में की गयी है. जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement