17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले सप्ताह से सड़कों पर दौड़ेंगी सिटी बसें (फोटो हैरी)

सिदगोड़ा डिपो में सज-धज कर तैयार 40 सिटी बसें, डेंटिंग-पेंटिंग जारीसंवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा डिपो में 40 सिटी बसें सज-धज कर तैयार हो गयी हैं. शेष बसों की मरम्मत जारी है. एक सप्ताह में सभी बसें सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हो जायेंगी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से सभी बसोें की रिपेरिंग सिदगोड़ा […]

सिदगोड़ा डिपो में सज-धज कर तैयार 40 सिटी बसें, डेंटिंग-पेंटिंग जारीसंवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा डिपो में 40 सिटी बसें सज-धज कर तैयार हो गयी हैं. शेष बसों की मरम्मत जारी है. एक सप्ताह में सभी बसें सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हो जायेंगी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से सभी बसोें की रिपेरिंग सिदगोड़ा डिपो में करायी जा रही है. रिपेरिंग के साथ-साथ बसों की डेंटिंग-पेंटिंग भी हो रही है. मात्र पांच बसों में पेंटिंग का कार्य बाकी रह गया है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस सप्ताह सभी बसें सड़कों पर चलने के लिए तैयार हो जायेंगी. स्कूलों को दी जायेंगी बसेंरिपेरिंग के बाद सिटी बसें शहर के निजी स्कूलों को किराये पर दी जायेंगी. कई स्कूलों ने बसों को किराये पर लेने की इच्छा जाहिर की है. इसके लिए स्कूलों ने आवेदन भी दिया है. जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों से आवेदन मांगा गया था. जेएनएसी के पास कुल 50 सिटी बसे हैं, जो सिदगोड़ा डिपो में खड़ी हैं. नाग देवता से परेशान कर्मचारी सिदगोड़ा डिपो में सांपों की लड़ाई होने से काम बाधित हो रहा है. डिपो के कर्मचारियों ने बताया कि जंगल-झाड़ी में काफी सांप हैं, जो अक्सर निकल आते हैं और जिस जगह काम चल रहा है वहां आकर आपस में लड़ते हैं. जान के भय से कर्मचारी सांप के जाने का इंतजार करते हैं. इस कारण कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें