-सोना कंप्यूटर को मिला कार्ड छापने का टेंडर -चार से 10 अगस्त के बीच कार्ड छाप कर देना है वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ देने के लिए जिले में 4 रुपये 29 पैसे की दर से लगभग ढाई लाख राशन कार्ड छापे जायेंगे. सोमवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में राशन कार्ड छापने (कंप्यूटर प्रिटिंग) का टेंडर फाइनल किया गया. सोना कंप्यूटर को कार्ड छापने का टेंडर दिया गया है. सरकार द्वारा तय शिड्यूल के अनुसार चार से दस अगस्त तक राशन कार्ड छाप कर देने होंगे. खाद्य एवं आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे के निर्देशानुसार 15 अगस्त से राशन कार्ड वितरित किये जायेंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, एसडीओ आलोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला लेखा पदाधिकारी धनंजय उरांव, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उपस्थित थे.ढाई लाख राशन कार्ड छपेंगेखाद्य सुरक्षा अधिनियम का जिले में लगभग ढाई लाख लोगों को लाभ मिलेगा. पूर्व में एपीएल, बीपीएल, एबीपीएल एवं अंत्योदय योजना के लगभग तीन लाख कार्डधारक थे. खाद्य सुरक्षा में एपीएल, बीपीएल को हटा दिया गया है और प्राथमिकता परिवार तथा अंत्योदय योजना के लाभुक रहेंगे. इसमें से लगभग डेढ़ लाख एपीएल कार्ड धारक (मानक के अनुसार कुछ लोग दायरे में आ सकते हैं) नाम छंट जायेगा. राशन कार्ड के लिए पिछले दिनों तक आवेदन पत्र प्राप्त किये गये हैं. आवेदन की डाटा इंट्री, सत्यापन के बाद पीडीएफ तैयार किया जायेगा जिसके बाद राशन कार्ड प्रिंटिंग का काम शुरू होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले में 4 रुपये 29 पैसे की दर से छपेंगे राशन कार्ड
-सोना कंप्यूटर को मिला कार्ड छापने का टेंडर -चार से 10 अगस्त के बीच कार्ड छाप कर देना है वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ देने के लिए जिले में 4 रुपये 29 पैसे की दर से लगभग ढाई लाख राशन कार्ड छापे जायेंगे. सोमवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में संपन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement