33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

450 निजी सुरक्षा कर्मियों का बोनस, एरियर व लीव वेजेज भुगतान नहीं

प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी माइंस में कार्यरत करीब 450 निजी सुरक्षा कर्मी एसआइएस का वर्ष 2011 व 2012 का बोनस, एरियर व लीव वेजेज मद का करीब 90 लाख रुपये का भुगतान नहीं हो सका है. सुरक्षा कर्मियों ने भत्ता गोलमाल करने का आरोप एजेंसी पर लगाया है. जबकि टिस्को प्रबंधन समय पर एसआइएस सुरक्षा कर्मी एजेंसी […]

प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी माइंस में कार्यरत करीब 450 निजी सुरक्षा कर्मी एसआइएस का वर्ष 2011 व 2012 का बोनस, एरियर व लीव वेजेज मद का करीब 90 लाख रुपये का भुगतान नहीं हो सका है. सुरक्षा कर्मियों ने भत्ता गोलमाल करने का आरोप एजेंसी पर लगाया है. जबकि टिस्को प्रबंधन समय पर एसआइएस सुरक्षा कर्मी एजेंसी को राशि का भुगतान कर चुकी है. एसआइएस के निजी सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि बकाया राशि की मांग करने पर नौकरी से निकालने की धमकियां दी जाती हैं. हरेक सुरक्षाकर्मी का करीब बीस-बीस हजार रुपये बकाया है. पीएफ का पैसा भी सभी के खाते में संपूर्ण राशि जमा नहीं की जाती है. इस मामले में निजी सुरक्षा कर्मी एसआइएस के नोवामुंडी प्रबंधक एसके वैद्य ने ओडि़शा के बड़बिल स्थित यूनिट हेड पीके सामंतो से बात करने को कहा. जब पीके सामंतो से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने रंजित रंजन से बात करने को कहा. इस तरह एसआइएस के एजेंसी ने एक दूसरे पर टालमटोल रवैया अपनाया. किसी भी स्तर पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं हुआ. नोवामुंडी माइंस प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है. कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जांच का निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व ठेका मजदूर असंगठित यूनियन के जीटी रेड्डी, झारखंड ठेका मजदूर संघ के इजहार राही ने मजदूरों का ठेकेदारों द्वारा शोषण करने का मामला उठा चुके हैं. जगन्नाथपुर के एसडीओ को भी लिखित शिकायतें की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें