वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभूमि अधिग्रहण अध्यादेश की वापसी समेत छह सूत्री मांग को लेकर संयुक्त वाम मोरचा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना-प्रदर्शन में सीपीआइ, सीपीआइ(एम), भाकपा माले, एसयूसीआइ( कम्युनिस्ट) के समर्थक शामिल हुए. धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजा. धरना में सीपीआइ के जिला सचिव शशि कुमार, स्वपन घोषाल, एसएन सिंह, अंबुज ठाकुर, जयकांत सिंह, हुसैन, जगदीश सिंह, नरसिंहा राव, राम अयोध्या राम, सीपीआइ(एम) के जिला सचिव जेके मजूमदार, जेपी सिंह, गीता झा, उषा सिंह, जया मजूमदार, हीरा झा, बीएन झा, नाग राजू, गुप्तेश्वर सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव एसके राय, ओम प्रकाश सिंह, राजेंद्र राम तारकेश्वर पासवान, शंकर सिंह, अनिता सिंह, राम पलख चौधरी, एसयूसीआइ(सी) के जिला सचिव विमल दास, सुमित राय, समर महतो, सीताराम टुडू, पतित कोइला, रिंकी कुमारी, श्रीमंत बारिक, सोहन महतो, मुकुल मिश्रा, प्रताप तिवारी, धीरेन भगत, प्रवीण महतो, शुभम झा, चंद्रा सेन शामिल हुए. संयुक्त वाम मोरचा की मांग -भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस किया जाये- श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन रद्द किया जाये- प्रत्यक्ष विदेशी निवेश( एफडीआइ) बंद किया जाये-खाद्यान्न सामग्रियों को शेयर बाजार से मुक्त किया जाये एवं फॉरवर्ड ट्रेडिंग पर रोक लगायी जाये- भ्रष्टाचार पर रोक के लिए कारगर कदम उठाया जाये- ठेका प्रथा समाप्त किया जाये, आउट सोर्सिंग पर रोक लगायी जाये
Advertisement
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस ले सरकार (फोटो हैरी : 3) (संपादित)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभूमि अधिग्रहण अध्यादेश की वापसी समेत छह सूत्री मांग को लेकर संयुक्त वाम मोरचा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना-प्रदर्शन में सीपीआइ, सीपीआइ(एम), भाकपा माले, एसयूसीआइ( कम्युनिस्ट) के समर्थक शामिल हुए. धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजा. धरना में सीपीआइ के जिला सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement