30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रद्द रही सुवर्णरेखा एक्सप्रेस टाटानगर में 109 टिकट कैंसिल

जमशेदपुर: आद्रा डिवीजन के अनारा बगलिया के बीच रविवार को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. इस कारण टाटा से चलने वाली टाटानगर -धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस, धनबाद- टाटानगर सुवर्णरेखा एक्सप्रेस समेत दूसरे रूट की 16 ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा. इस कारण टाटानगर स्टेशन में 109 यात्रियों ने टिकट वापस किये. मेगा ब्लॉक के […]

जमशेदपुर: आद्रा डिवीजन के अनारा बगलिया के बीच रविवार को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. इस कारण टाटा से चलने वाली टाटानगर -धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस, धनबाद- टाटानगर सुवर्णरेखा एक्सप्रेस समेत दूसरे रूट की 16 ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा.

इस कारण टाटानगर स्टेशन में 109 यात्रियों ने टिकट वापस किये. मेगा ब्लॉक के कारण पांच ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर रास्ते से वापस चलाया गया और एक ट्रेन दानापुर -टाटानगर सुपर एक्सप्रेस को रास्ता बदलकर मूवमेंट कराया जायेगा. यह ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा लेट रात साढ़े आठ बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची. वहीं सुवर्णरेखा एक्सप्रेस के अलावा टाटा आसनसोल, आसनसोल टाटा रास्ते से वापस होने से भी दिनभर आम यात्री परेशान दिखे.

बार-बार दी जा रही थी ट्रेन रद्द होने की सूचना : अनारा मेगा ब्लॉक के कारण सुवर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने के अलावा अन्य ट्रेन के रास्ते से वापस होने, रूट बदलकर चलने के संबंध में टाटानगर स्टेशन पूछताछ केंद्र से लगातार सूचना दी जा रही थी.
टाटा की ये ट्रेनें रहीं रद्द
ट्रेन संख्या 13301/13302 धनबाद -टाटानगर- धनबाद एक्सप्रेस. त्नट्रेन सं. 58025/58026 खड़गपुर- हटिया- खड़गपुर पैसेंजर. त्नट्रेन सं. 63598/63597 आसनसोल- रांची- आसनसोल मेमूत्नट्रेन सं. 68053/68054 आद्रा- बड़ाभूम-आद्रा मेमू
शॉर्ट टर्मिनेटेड (रास्ते से वापस)
ट्रेन सं. 68055 आसनसोल- टाटा मेमू आद्रा स्टेशन में शॉट टर्मिनेट हुई. यहआद्रा से (68056 ट्रेन बनकर) वापस आसनसोल लौटी.त्न ट्रेन सं. 68056 टाटा- आसनसोल मेमू पुरुलिया स्टेशन में शॉट टर्मिनेट हुई और पुरुलिया से (68056 ट्रेन बनकर) टाटानगर लौटीत्नट्रेन सं. 22875 खड़गपुर पुरुलिया इंटरसिटी आद्रा स्टेशन में शॉट टर्मिनेट हुई और आद्रा से ( 22876 ट्रेन एक्सप्रेस बनकर) खड़गपुर लौटी. ट्रेन सं. 22875/22876 आद्रा पुरुलिया आद्रा के बीच रद्द रही.
4. ट्रेन सं. 63594 आसनसोल पुरुलिया मेमू, आद्रा में शॉट टर्मिनेट हुई और यह आद्रा से (63593 ट्रेन बनकर)आसनसोल लौटी. ट्रेन सं. 63594/63593 आद्रा पुरुलिया आद्रा के बीच रद्द रही. 5.ट्रेन सं. 68060 आसनसोल बड़ाभूम मेमू ट्रेन आद्रा में शॉट टर्मिनेट हुई और आद्रा से ( 68059 ट्रेन बनकर )आसनसोल लौटी. ट्रेन संख्या 68060/68059 आद्रा बड़ाभूम आदा के बीच रद्द रही.
जो ट्रेन रूट बदल कर चलीं
ट्रेन संख्या 18184 दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस, जयचंडी पहाड़ आद्रा खड़गपुर के रास्ते टाटा गयी.यह ट्रेन जयचंडीपहाड़ के बाद पुरुलिया सीनी के बजाय खड़गपुर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें