28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन को और विस्तार देने की जरूरत : राकेश्वर

-50,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य : संजीव-बैठक में शहीद जवान स्व किशन दुबे को श्रद्धांजलि दी गयी संवाददाता,जमशेदपुर टिनप्लेट यूनियन सभागार में रविवार को झारखंड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता राकेश्वर पांडेय ने की. मीटिंग में कोषाध्यक्ष दिलीप झा ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने यूनियन द्वारा […]

-50,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य : संजीव-बैठक में शहीद जवान स्व किशन दुबे को श्रद्धांजलि दी गयी संवाददाता,जमशेदपुर टिनप्लेट यूनियन सभागार में रविवार को झारखंड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता राकेश्वर पांडेय ने की. मीटिंग में कोषाध्यक्ष दिलीप झा ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने यूनियन द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारियों के बकाया वेतन व अन्य मांगों के लिए धरना-प्रदर्शन किया गया जिससे उनका वेतन मिला और समायोजन भी किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 255 चालकों का निबंधन भी कराया गया. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा तथा चालकों के बीच ट्रैफिक जागरुकता अभियान भी चलाया जायेगा.उन्होंने कहा कि यूनियन से अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की रणनीति के तहत आने वाले दिनों में 50 हजार सदस्य बनाया जायेगा. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने यूनियन के द्वारा एक वर्ष में किये गये कार्यों की सराहना की. यूनियन के विस्तार पर जोर दिया. उन्होंने ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बिल के विरोध में प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को कहा तथा ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जमशेदपुर में आयोजित करने को कहा. बैठक में यूनियन उपाध्यक्ष विजय कुमार, शिवेश वर्मा अरविंद पांडेय का स्वागत किया गया. बैठक में विजय यादव, सीमा पात्रा, परविंदर सिंह, जुगनू वर्मा, सुरेंद्र कुमार, राकेश साहू, फणींद्र सिंह, उषा सिंह, जयंती दास, टीके चौधरी, शैलेश, केसी सिंह, पीवी मूर्ति, सुनील प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें