28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड शिक्षकों से अब 12 माह का अनुबंध

एनसीटीइ के नये रेग्युलेशन के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय का प्रस्ताव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र के लिए बीएड शिक्षकों की नियुक्ति अगस्त के अंत तक शुरू होने की संभावना है. इस बार शिक्षकों का अनुबंध 12 महीने का होगा. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के नये रेग्युलेशन के आलोक में यह निर्णय […]

एनसीटीइ के नये रेग्युलेशन के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय का प्रस्ताव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र के लिए बीएड शिक्षकों की नियुक्ति अगस्त के अंत तक शुरू होने की संभावना है. इस बार शिक्षकों का अनुबंध 12 महीने का होगा. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) के नये रेग्युलेशन के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय ने नये रेग्युलेशन का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेजा है. नये रेग्युलेशन के तहत एनसीटीइ ने बीएड शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की शर्त में परिवर्तन करते हुए इसे नियमित करने का प्रावधान किया है. इस प्रावधान से राज्य भर में सभी विश्वविद्यालयों को राहत मिली है.सर्विस ब्रेक की औपचारिकता, बढ़ेगा वेतनएनसीटीइ के नये रेग्युलेशन के मद्देनजर शिक्षकों की नियुक्ति अब साल भर के लिए होगी. प्रावधानों के मद्देनजर साल में एक दिन सर्विस ब्रेक की औपचारिकता पूरी की जा सकती है. इसके अलावा नये सत्र से बीएड के शिक्षकों के वेतन वृद्धि का भी प्रस्ताव है.————————————–‘ नये रेग्युलेशन के अनुसार अब बीएड में नियुक्त शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय की अनुबंध अवधि बढ़ा कर 12 माह की जायेगी. अब शिक्षक कैजुअल नहीं, बल्कि फुलटाइमर होंगे. छुट्टी वगैरह का भी लाभ उन्हें मिलेगा.- डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें