28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएन समर्थक की पिटाई

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर मंगलवार को बुलायी गयी कमेटी मीटिंग के दौरान मारपीट हो गयी. पीएन सिंह खेमे के कमेटी मेंबर नितेश राज की डिंडा खेमे के कमेटी सदस्यों ने पिटाई कर दी और स्टेज से नीचे धकेल दिया. हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष पीएन सिंह ने बैठक स्थगित कर दी. […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर मंगलवार को बुलायी गयी कमेटी मीटिंग के दौरान मारपीट हो गयी. पीएन सिंह खेमे के कमेटी मेंबर नितेश राज की डिंडा खेमे के कमेटी सदस्यों ने पिटाई कर दी और स्टेज से नीचे धकेल दिया. हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष पीएन सिंह ने बैठक स्थगित कर दी.

कुछ देर बाद पुन: बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी. इस दौरान करीब आधे घंटे तक माहौल गर्म रहा. संविधान संशोधन को लेकर मंगलवार को यूनियन परिसर में कमेटी मीटिंग बुलायी गयी थी. बैठक की शुरुआत में ही महामंत्री बीके डिंडा के करीबी कमेटी मेंबर (उनकी टीम से एक बार अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले) शिवमंगल सिंह स्टेज पर चढ़ गये. अध्यक्ष द्वारा संविधान संशोधन पर भेजे गये एडवाइस (सलाह) का विरोध किया और कहा कि इस पर बैठक नहीं होनी चाहिए.

इसे वापस लिया जाना चाहिए. चूंकि शिवमंगल सिंह बिना अध्यक्ष की अनुमति के बोल रहे थे, इस कारण अध्यक्ष के करीबी कमेटी मेंबर नितेश राज स्टेज पर चढ़ गये और माइक ले लिया तथा शिवमंगल सिंह का विरोध करने लगे. इसी बीच डिंडा के नजदीकी वी शंकर राव बड्ड भी स्टेज पर चढ़ गये और नितेश राज को दो थप्पड़ जड़ दिया और स्टेज से धकेल दिया. इस कार्रवाई का नितेश राज ने तो विरोध किया, लेकिन इस दौरान किसी ने उनका साथ नहीं दिया.

नितेश का आचरण ठीक नहीं
महामंत्री का नाम लेना गलत है. कुछ ऐसा नहीं हुआ है. मीटिंग में धक्का-मुक्की होती रहती है. नितेश राज का आचरण ठीक नहीं था, जिसका हमने विरोध किया. किसी को बोलने से रोकना नहीं चाहिए. अध्यक्ष की तरफदारी भी नहीं करना चाहिए.

वी शंकर राव बड्ड, कमेटी मेंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें