जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष का चुनाव सीधे आम मजदूर करें. यह मांग यूनियन के कमेटी मीटिंग में उठायी गयी. मंगलवार को कमेटी मीटिंग के दौरान हुए हंगामा के बीच ही संविधान संशोधन पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान कई सुझाव आये. कमेटी मेंबर रविशंकर पांडेय ने कहा कि सीधे मजदूरों को अध्यक्ष चुनने का अधिकार दिया जाये. उन्होंने सिक्यूरिटी को सदस्य नहीं मानने वाले को आड़े हाथों लिया और कहा कि संविधान संशोधन में कम से कम यह प्रावधान होना चाहिए कि अगर कोई कमेटी मेंबर चाहे तो अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष को ही हटा दे.
अधूरी रही मीटिंग, पूजा के बाद होगी पूरी
कमेटी मीटिंग अधूरी रही. दुर्गा पूजा के बाद फिर से कमेटी मीटिंग आयोजित की जायेगी, जिसमें संविधान संशोधन पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. मंगलवार को सिर्फ 14 कमेटी मेंबरों ने ही अपनी बातों को रखा.
यूनियन अध्यक्ष ने कहा-सबकुछ रिकॉर्ड हो रहा है
बैठक में अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि सबकुछ रिकॉर्ड हो रहा है. कंपनी के काम से कमेटी मेंबरों को रिलीज किया गया है, वे लोग अपना आचरण दुरुस्त रखें. एक तरह से कमेटी मेंबरों ने इसे चेतावनी के रूप में लिया.