– करनडीह में यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की बैठक संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित आदिवासी भवन में शनिवार को यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की एक बैठक हुई. अध्यक्षता बहादुर किस्कू ने की. बैठक में स्व. बैजनाथ सोरेन की प्रतिमा काचा मोड़ में लगाने पर चर्चा की गयी. मौके पर बहादुर किस्कू ने कहा कि शिक्षाविद् बैजनाथ सोरेन ने संताली भाषा-साहित्य को समृद्ध बनाने में अहम रोल अदा किया. उन्होंने देश-विदेशों में संताली भाषा को पहचान दिलायी. नयी पीढ़ी को उनकी जीवनी व कार्य से प्रेरणा मिले, इस कारण काचा मोड़ में उनकी प्रतिमा लगनी चाहिए. इस संबंध विधायक मेनका सरदार को लिखित मांग पत्र सौंपा गया था. एक वर्ष बीतने को है, लेकिन इस दिशा में पहल नहीं की गयी. 30 जुलाई तक प्रतिमा निर्माण की दिशा में औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी, तो 31 को काचा मोड़ के पास धरना प्रदर्शन किया जायेगा. 8 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर प्रतिमा स्थल से रानीडीह तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 17 अगस्त को हाता चौक पर एसोसिएशन के सदस्य आत्मदाह करेंगे. इसके लिए विधायक मेनका सरदार जिम्मेवार होंगी. बैठक में रेंगो पूर्ति, नाजीर मुर्मू, सामु प्रसाद, लखन सोरेन, बनारस दास, लखींद्र सरदार, गणेश केसरी, विनोद लोहार, बुधू भूमिज, राजू शर्मा व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
काचा मोड़ पर बैजनाथ सोरेन की प्रतिमा लगाने की मांग फोटो डीएस 1
– करनडीह में यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की बैठक संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह स्थित आदिवासी भवन में शनिवार को यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की एक बैठक हुई. अध्यक्षता बहादुर किस्कू ने की. बैठक में स्व. बैजनाथ सोरेन की प्रतिमा काचा मोड़ में लगाने पर चर्चा की गयी. मौके पर बहादुर किस्कू ने कहा कि शिक्षाविद् बैजनाथ सोरेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement